दो मोटर सायकल मे आमने सामने जबरदस्त भिंडत एक की घटना स्थल मे मौत दो घायलो का इलाज जारी

 

 

छुरा :- शनिवार को दो तेज रफ्तार मोटर सायकल मे जबरदस्त भिड़ंत हो गई घटना मे घायल एक युवक ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया वही दो युवकों को 108 वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा लाया गया जहा घायल दोनों युवकों का प्राथमिक उपचार किया गया घटना शाम सात बजे के आसपास का बताया जा रहा है छुरा से लगभग चार किलोमीटर दूर बेहराभाठा मोड़ के पास का बताया गया बिरोडार निवासी नोहर कमार अपने मित्र चंद्रहास कमार के साथ अपने ससुराल जामली गये थे जो देर शाम वापस आ रहे तभी छुरा की ओर से बेहराभाठा निवासी कुंज बिहारी विश्वकर्मा छुरा मे अपने काम किये गये व्यापारी से पैसा लेकर घर वापस जा रहा था और बेहराभाठा के लिये मूड रहा था तभी विपरीत दिशा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाईक के साथ जबरदस्त टक्कर हो गया,जिसमे नोहर कमार ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया वही बेहराभाठा निवासी कुंज बिहारी विश्वकर्मा सर पर गंभीर चोट आई है वही नोहर के साथ बैठे चन्द्रहास कमार को ख़ास चोट नहीं आई है घटना का मुख्य कारण शराब पीकर वाहन चलाना बताया जा रहा है मृतक नोहर कमार और उसका साथी चन्द्रहास कमार शराब के नशे मे धुत्त थे डॉक्टरो के द्वारा नोहर कमार स्वास्थ्य केंद्र लाने पर मृत घोषित कर दिया वही मामले को पुलिस ने विवेचना मे लेकर जांच शुरू कर दिया है मृत का रविवार को पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौप दिया जायेगा!

मुख्य खबरें