बाड़ी मे मिली अज्ञात व्यक्ति कि सड़ी गली लाश जांच मे जुटी छुरा पुलिस,
छुरा :- छुरा विकासखंड के ग्राम कलमीदादर मे बाड़ी मे सड़ी गली लाश मिलने से गांव मे सनसनी फ़ैल गईं है, सोमवार को कलमीदादर गांव के देवनाथ, टिकेश्वर गोड़,गोवर्धन जगत द्वारा ग्राम कोटवार तुलसीराम के घर पहुंच कर बताये कि गांव के अर्जुन गोड़ के बाड़ी मे एक अज्ञात व्यक्ति कि लाश सड़ी गली हालत मे पड़ी है ग्रामीणों ने बताया कि लाश काफ़ी दिन पुरानी होने कि वजह से सड़न कि बदबू आने से वहा जाकर देखने पर झाड़ियों के बीच नीली पेंट सर्ट मे अज्ञात व्यक्ति कि लाश पड़ी थी, जिसकी सुचना कोटवार द्वारा छुरा थाने मे दी गईं छुरा थाना प्रभारी द्वारा मौके पर पहुंच कर विवेचना मे जुट गईं है लाश बुरी तरह से सड़ चुकी है इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि लाश काफी दिन पुराना था, पुलिस द्वारा गांव मे भी पतासाजी किया गया लेकिन कोई नहीं पहचान पाया मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है