सेलून संचालक युवक ने दुकान मे लगाई फ़ासी, सुबह घटना की जानकारी लगते ही सेलून के नीचे देखने वालो की लगी भीड़, पुलिस जांच मे जुटी
छुरा :- मंगलवार रात्रि पैराडाइज़ सेलून संचालक ने अपने ही दुकान मे पंखे पर गमछा को फंदा बनाकर फ़ासी लगा ली, घटना की जानकारी लगते ही सुबह सेलून के नीचे लोगो का हुजूम लग गया छुरा पुलिस ने मामले मे मर्ग कायम कर लाश को फंदे से नीचे उतारकर शव को पोस्टमार्टम के लिये शव घर ले जाया गया,युवक का आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है मृतक का नाम गोलू सेन बताया गया है मृतक ने सेलून मे सोसाईट नोट भी छोड़ा है अब युवक का आत्महत्या का कारण क्या है यह अब सोसाइट नोट से खुलाशा होगा