गरियाबंद कलेक्टर की सख्ती – देर से आने वाले अफसरों पर गिरी गाज, 10 बजे के बाद गेट हुआ बंद!

 

गरियाबंद :- समय पर कामकाज निपटाने और जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर भगवान दास उइके ने सोमवार को बड़ी सख्ती दिखाते हुए संयुक्त जिला कार्यालय का मुख्य गेट सुबह 10 बजे के बाद बंद करवा दिया। नतीजा यह हुआ कि जो अफसर और कर्मचारी देर से पहुंचे, उन्हें गेट के बाहर ही खड़े रहना पड़ा।

कलेक्टर की इस कार्रवाई ने अफसरशाही में खलबली मचा दी। बताया जा रहा है कि कलेक्टर ने पहले भी देरी से आने वालों को नोटिस और समझाइश दी थी, लेकिन सुधार न दिखने पर अब यह कड़ा कदम उठाया गया।

जनता ने किया स्वागत
कार्यालय पहुंचे लोगों ने कलेक्टर के इस फैसले का स्वागत किया। नागरिकों ने कहा – “अब काम समय पर होगा, हमें घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा।”

आगे होगी और कार्रवाई!
कलेक्टर ने साफ संकेत दिए हैं कि समयपालन में लापरवाही करने वालों पर भविष्य में और भी कठोर कदम उठाए जा सकते हैं।

अब देखना यह होगा कि कलेक्टर की इस सख्ती से अफसरों की कार्यशैली में कितना बदलाव आता है।

मुख्य खबरें