ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्रामीणों का हंगामा, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, रोजगार गारंटी फर्जी मास्टररोल का मामला

 

गरियाबंद :- ग्राम पंचायत लफन्दी (वि.ख. फिंगेश्वर) के ग्रामीणों ने आज भारी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर पंचायत सचिव और रोजगार सहायक के खिलाफ जमकर विरोध दर्ज कराया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पंचायत सचिव और रोजगार सहायक द्वारा मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जी मास्टर रोल भरकर लाखों रुपए का घोटाला किया गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि 30 अगस्त 2025 को आयोजित ग्राम सभा बैठक में करीब 50 शिकायतकर्ताओं ने भ्रष्टाचार की लिखित शिकायत देनी चाही, लेकिन पंचायत सचिव और रोजगार सहायक ने ग्रामीणों की शिकायतें लेने से साफ इंकार कर दिया। इससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में मांग की है कि पंचायत सचिव और रोजगार सहायक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और योजनाओं में हुए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता, तो वे सामूहिक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

ग्रामीणों की आवाज़ :
“हमारी मेहनत की कमाई को हड़पने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। जब हम ग्राम सभा में शिकायत करना चाहते थे, तब हमें ही रोक दिया गया। यह सरासर लोकतंत्र और ग्रामीणों के अधिकारों का हनन है।”

अब देखना होगा कि कलेक्टर कार्यालय ग्रामीणों की इस बड़ी शिकायत पर कितनी गंभीरता से कदम उठाता है।

मुख्य खबरें