ब्रेकिंग न्यूज :—– ग्रामीण पर हमला कर घर मे घुसा तेंदुआ, गांव मे दहशत का माहौल,लगातार घटते वन और जंगल मे हो रही आगजनी के चलते जंगली जानवर पहुंच रहे है गांवो की तरफ
छुरा :- छुरा मुख्यालय से महज 15 किलो मीटर दूर ग्राम पंडरीपानी मे सुबह सुबह तेंदुआ ने ग्रामीण पर हमला कर घर मे घुस गया है जिसकी खबर सुनते ही ग्राम मे दहशत का माहौल है ग्रामीणों के द्वारा इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई है वन अमला भी अपने दलबल के साथ गांव पंडरीपानी के लिये निकल गई है इधर पुलिस जवान भी घटना स्थल के लिये निकल चुकी है तेंदुआ ने थानसिंग भुंजिया के ऊपर हमला करते हुए गांव के ही हेमनारायण भुंजिया के घर मे घुस गया है घर वाले बाहर निकल कर दूसरे के घर मे शरण लिये हुए है छुरा ब्लाक मे एक बार फिर से तेंदुआ का आतंक फ़ैल गया है इसके पहले भी छुरा विकासखंड के कई गाँवों मे तेंदुआ का आतंक जारी रहा है ,
*लगातार घटते वन व पानी की कमी के चलते जंगली जानवर गांवो मे दे रहे है दस्तक*
छुरा क्षेत्र मे लगातार जंगलो मे अवैध कब्जे व महुआ बीनने ग्रामीणों के द्वारा लगाये जा रहे आग के कारण जंगली जानवरो के ऊपर जान का खतरा मंडरा रहा है जिसके कारण जंगली जानवर अपने आपको असुरक्षित मान कर अपना रुख गांव की तरफ कर रहे है पूर्व मे छुरा क्षेत्र घने जंगलो के लिये जाना पहचाना जाता था लेकिन वन अधिकार पट्टा व ईट भट्टो के साथ अवैध कब्जा करने ग्रामीण लगातार जंगल का विनाश कर रहे है जिसके कारण जंगली जानवरो का रहवास सिमटते जा रहा है और अब जंगली जानवर गांवो की तरफ रुख करने लगे है वही जंगली जानवरो का गांव के तरफ आने का एक और बड़ा कारण बताया जा रहा है की गर्मी के दिनों मे अक्सर जंगलो मे नदी नाले पोखर लगभग सुख जाते है जिसके कारण भी जंगली जानवर भी अपनी प्यास बुझाने गांव की ओर कूच कर रहे है,कई वन्य प्राणियों को तो अपनी प्यास बुझाने अपनी जान की बाजी भी लगानी पड़ती है गर्मी की के दिनों मे हिरणो को अपनी प्यास बुझाने गांव की तरफ आना पड़ता है और गांव के कुत्ते या फिर शिकारी के तीर का शिकार होना पड़ता है