छुरा का लाल घनाराम बना असम राइफल्स का सिपाही,थाना छुरा में हुआ भव्य सम्मान, पूरे अंचल में खुशी की लहर

छुरा :- गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम सेहरापानी निवासी घनाराम नेताम (पिता कुमार सिंह नेताम) ने असम राइफल्स, मणिपुर में चयनित होकर पूरे इलाके का नाम रोशन कर दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर थाना छुरा स्टाफ ने उनका फूलमाला और गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया।

थाना परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी व पुलिस बल के जवान मौजूद रहे। सभी ने घनाराम को उनके सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह उपलब्धि पूरे जिले के लिए गौरव की बात है।

“गांव से निकला सपूत, अब करेगा देश की सेवा”

ग्राम सेहरापानी जैसे सुदूर अंचल से निकलकर घनाराम का सेना में चयन होना अन्य युवाओं के लिए मिसाल है। ग्रामीणों ने भी इसे पूरे अंचल की जीत बताया। परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।

पुलिस स्टाफ की जुबानी

थाना प्रभारी ने कहा – “घनाराम जैसे जांबाज युवाओं का चयन हमें भी गर्व का अहसास कराता है। इनकी मेहनत और संघर्ष क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा है।”

प्रेरणा बना घनाराम

साधारण परिवार से निकलकर हासिल की बड़ी सफलता

देश की सेवा का मिला सुनहरा अवसर

युवाओं को मेहनत व अनुशासन का संदेश

घनाराम की यह उपलब्धि यह साबित करती है कि संकल्प और संघर्ष से कोई भी मंज़िल नामुमकिन नहीं।

मुख्य खबरें