नाबार्ड योजना के तहत रसेला मे नवनिर्मित हाट बाजार से अब बारिश मे व्यापारियो को नहीं होंगी समस्या :- रूपादेवी ठाकुर सरपंच रसेला
ग्राम पंचायत रसेला मे नाबार्ड योजना के तहत बने हाट बाजार का हुआ उद्धाटन,
छुरा:- छुरा विकासखंड के ग्राम पंचायत रसेला मे नाबार्ड योजना के तहत नवनिर्मित ग्रामीण हाट बाजार का उद्घाटन नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ.ज्ञानेंद्र मणी द्वारा किया गया। ग्राम रसेला में नाबार्ड के सहयोग से पक्का बाजार शेड का निर्माण कराया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्रों में ग्रामीणों को सर्व सुविधा युक्त बाजार उपलब्ध कराना है, ताकि ग्रामीण अपने उत्पाद को बाजार में आसानी से लाकर शेड के नीचे बैठकर बेच सकें और उन्हें उचित मूल्य प्राप्त हो। ग्रामीण अपने उत्पाद के साथ-साथ वनोपज को भी बाजार में लाकर बेच सकेंगे।उद्द्घाटन कार्यक्रम के बाद नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक ने उपस्थित लोगो को कहा कि आपके ग्राम में बहुत सुंदर ग्रामीण हाट बाजार बनकर तैयार है अब यहां बाजार करने आने वाले व्यापारियो को बारिश के दिनों मे व्यापार करने मे कोई कठिनाई नहीं होंगी अब इसकी रखरखाव की जिम्मेदारी आप सबकी है! इस अवसर पर ग्राम पंचायत रसेला के सरपंच रूपादेवी ठाकुर ने नाबार्ड के अधिकारियो का आभार व्यक्त करते हुए कहा गाँव के लोगों की दैनिक जरुरतों को पूरा करने में हाट बाजार की अतिमहत्वपूर्ण भूमिका है। सदियों से भारत के गाँवों की आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने में हाट बाजार की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता।सामान्यतः गाँवों में लगने वाले हाट बाजार उस क्षेत्र में बाजार का विस्तार एवं दूरी हाट की अवधि को तय करती है आज नाबार्ड योजना के तहत मेरे ग्राम पंचायत मे हाट बाजार बनकर तैयार है अब यहां बाजार दुकान लगाने व्यापारियों को कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ेगा इस अवसर पर डॉ ज्ञानेंद्र मणि मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यलय रायपुर, पंकज आर सोनटके जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड जिला घमतरी/गरियाबंद, रूपा देवी ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत रसेला, बिगेंद्र ठाकुर पूर्व सरपंच, लोकराम ग्राम पटेल, डी. आर. यादव ग्राम प्रमुख, कमलेश्वर नायक, भावसिंग मरकाम, नंदूदास मानिकपुरी,रामेश्वर सिन्हा सहित पंचगण और ग्रामीणजन बड़ी संख्या मे उपस्थित थे