ग्राम चरौदा के नवनियुक्त सरपंच को आज तक प्रभार नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने किया जनपद पंचायत का घेराव,मुख्यकार्यपालन अधिकारी को सौपा ज्ञापन

पूर्व सरपंच के कार्यकाल के कई निर्माण कार्य अधूरे जांच कर कार्यवाही की मांग

छुरा :- छुरा विकासखंड के ग्राम पंचायत चरौदा के नवनियुक्त सरपंच को अभी तक प्रभार नहीं दिये जाने से नाराज सैकड़ो ग्रामीणों ने छुरा पहुंच जनपद पंचायत का घेराव कर नवनियुक्त सरपंच को प्रभार दिलाने मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरा को ज्ञापन सौपा ग्रामीणों ने कहा की अगर एक सप्ताह के भीतर नवनियुक्त सरपंच को प्रभार नहीं दिया जाता तो फिर ग्रामीण बड़ा आंदोलन का रुख इख़्तियार करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होंगी ग्रामीणों का आरोप है की पूर्व सरपंच व सचिव द्वारा अपनी कारगुजारियों पर पर्दा डालने जानबूझ कर प्रभार देने मे देरी कर रहे है इधर नवनियुक्त सरपंच को प्रभार नहीं मिलने के कारण ग्राम पंचायत का विकास कार्यो मे ब्रेक लग गया है भीषण गर्मी के चलते पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है सरपंच को प्रभार नहीं मिलने के कारण सरपंच ग्रामवासियों को मुलभुत सुविधा मुहैया कराने मे असमर्थ है ग्राम पंचायत चरौदा के ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच व सचिव पर जमकर भ्रस्टाचार करने का आरोप लगाते हुए जनपद पंचायत छुरा के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को लिखित ज्ञापन सौप सूक्ष्म जांच करने की मांग की है ग्रामीणों का आरोप है की पूर्व सरपंच और वर्तमान जनपद सदस्य लच्छन नेताम द्वारा अपने सरपंचीय कार्यकाल के कई निर्माण कार्य आज की स्थिति मे अपूर्ण लेकिन इन सभी निर्माण कार्य को पूर्ण बता कर राशि भी आहरण कर लिया गया है पूर्व सरपंच सचिव द्वारा मजदूरों का मजदूरी भुगतान, टेंट हाउस का किराया ग्राम पंचायत चरौदा के आश्रित ग्राम महुआपारा मे सी.सी. रोड निर्माण, चरौदा हाई स्कुल मे सायकल स्टैंड के नाम से पैसा निकाल कर हजम कर कागजो मे ही कार्य पूर्ण दिखा दिया गया है इस तरह पूर्व सरपंच सचिव द्वारा पांच वर्ष के कार्यकाल मे शासन की राशि का जमकर घोटाला किया गया है जिसकी जाँच की मांग ग्रामीणों के द्वारा किया गया है!

इस संबंध मे जनपद पंचायत छुरा के मुख्यकार्यपालन अधिकारी सतीश चंद्रवंशी से चर्चा करने पर उन्होंने कहा ग्राम पंचायत चरौदा के पंच सरपंच व ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच सचिव द्वारा नवनियुक्त सरपंच को प्रभार नहीं दिये जाने की शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया है मेरे द्वारा पूर्व सचिव को तत्काल चार्च देने कहा गया है अगर आज चार्ज नहीं देता है तो कल 10 बजे तक एकतरफा चार्ज देने की कार्यवाही की जायेगी साथ अपूर्ण निर्माण कार्यों को पूर्ण बता कर राशि आहरण करने के मामले जांच टीम गणित जांच करा कर दोषों पाये जाने पर विधिवत कार्यवाही की अनुशंसा की जायेगी

मुख्य खबरें