कोसमबुड़ा तिराहे पर दो बाइक मे टक्कर दो चार लोग हुए घाय
छुरा :- छुरा कोसमबुड़ा चौक पर सूखा नदी के पास दो मोटर सायकल मे आमने सामने टक्कर हो गई घटना मे चार लोग घायल हो गये दुर्घटना मे घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा लाया गया जहा चारो लोगो का प्राथमिक इलाज किया गया मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार शाम लगभग 4 बजे कि बताई जा रही है रसेला जीडार निवासी यशवंत कुमार यादव अपनी बहन नंदनी यादव और दो भांजी एक 8 वर्षीय और एक 4 वर्षीय को छोड़ने अपनी बहन का ससुराल फिंगश्वरी जा रहा था वही लोहझर निवासी चैनसिंग यादव ओड़िसा गीधनी से वापस लोहझर आ रहा था तभी सूखा नदी कुसुमबुड़ा चौक के पास दोनों मोटर सायकल आमने सामने टकरा गई घटना के वक़्त मोटर सायकल मे दो बच्चे भी मौजूद थे जिसे मामली चोट आई है वही लोहझर निवासी चैनसिंग यादव को अस्पताल मे भर्ती कर ड्रिप चढ़ाया गया है!
गौरतलब है कि कोसुमबुड़ा चौक के पास सड़क दुर्घटना होना आम बात है क्युकी ठीक नदी खत्म होते ही वही से एक रास्ता सारागांव, दुल्ला, कोसमी,रसेला के लिए कटता है सुचना बोर्ड के साथ ब्रेकर नहीं होने के चलते लोग तेजी से रास्ते से गुजरते है और अक्सर दुर्घटना का शिकार हो जाते है लोगो ने जिला प्रशासन से दुर्घटना रोकने दुर्घटना सुचना बोर्ड के साथ चौक के तीनो तरफ ब्रेकर बनाने कि मांग किया है