नवनिर्वाचित सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत लोहझर ( छुरा ) में पेयजल समस्या का किया गया हल*
छुरा :- भीषण गर्मी में मुख्यतः वार्ड नं 10, 11, 9, एवं अन्य वार्ड में पेयजल आपूर्ति के पिछले 1 साल से चल किल्लत को देखते हुए नवनिर्वाचित सरपंच द्वारा बिना कार्यभार ग्रहण किए नलकूप में 5 hp का सबमर्सिबल पम्प डाला कर वार्डवासियों की पानी की समस्या का निदान किया गया जिससे वार्डवासियों हर्ष का मौहल है, इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या हल हो जाने से पूरे वार्ड वाले द्वारा ग्राम पंचायत के संवेदनशील मुखिया का त्वरित कार्यवाही की भरपूर प्रशंशा की जा रही है।