रमजान और होली पर्व को लेकर छुरा थाने मे हुई शांति समिति की बैठक,थाना प्रभारी ने कहा हुडदंगियों और तेज रफ्तार वाहन चालको पर होंगी कड़ी कार्यवाही
छुरा :- आगामी 14 तारीख शुक्रवार को होली त्यौहार और अभी चल रहे रमजान के पवित्र महीने के साथ शुक्रवार को जुमा की नमाज को लेकर शांति व्यवस्था बनाने के लिये सोमवार को छुरा थाना प्रांगण मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई अनुविभागीय अधिकारी राजस्व छुरा रामसिंह सोरी व तहसीलदार छुरा रमेश मेहता, के उपस्थिति मे बैठक सम्पन्न हुई बैठक मे छुरा नगर के गणमान्य नागरिक के साथ सभी समुदाय के लोग उपस्थित थे इस दौरान छुरा थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम ने कहा की होली का त्यौहार को सादगी के साथ मनाने की अपील करते हुए कहा की अभी रमजान के महीने मे रोजेदारों की विशेष चल रही है और होली के दौरान किसी भी शख्स की अनुमति के बगैर जबरदस्ती रंग न लगाये, होली के दौरान संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इस दौरान अगर कोई शराब बेचते पाया गया तो उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही किया जाएगा। होली में हुड़दंग करने वाले शराबी एवं स्पीड वाहन चलाने वाले युवकों पर विशेष नजर रखी जाएगी। होली का पर्व आपसी सौहार्द एवं भाईचारे का पर्व है। वहीं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों से अपील किया गया कि होली आपसी भाईचारें एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो। जिस किसी को रंग से परहेज है वहां पर जबरदस्ती एक-दूसरे पर रंग ना डाला जाए। किसी के भावना के साथ खिलवाड़ न किया जाए। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने एवं अफवाह फैलाई जाती है तो अविलंब इसकी सूचना नजदीकी थाना या प्रशासनिक पदाधिकारियों को देने की बात कही गई। सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रखने की बात कही इस अवसर पर नथमल शर्मा,खोमन चंद्राकर, इस्माइल मेमन, देवसिंह रात्रे, दीनू कोठार,भवानी शंकर सेन, सिकंदर खान,यूनुस खान, अनीश सोलंकी, उज्जवल जैन मेषनंद पाण्डेय, इमरान मेमन, कुलेश्वर सिन्हा, मोनू सेन संकेत यादव , चित्ररेखा ध्रुव, यामिनी चंद्राकर,शीतल ध्रुव, सहित बड़ी संख्या मे नगरवासी उपस्थित थे!