खबर का असर बोगस जिओ टेकिंग कर आवास निर्माण का पैसा डलवाने वाले रोजगार सहायक का विकेट गिरा, रोजगार सहायक का सेवा समाप्त, 95000 हजार की वसूली होंगी 

छुरा :- छुरा ब्लाक के मेडकीडबरी मे प्रधानमंत्री आवास योजना मे बोगस जिओ टेकिंग कर बीना आवास निर्माण के हितग्राही के खाते मे 95000 हजार डलवाने वाले रोजगार सहायक की सेवा समाप्त कर दिया गया है!

इस खबर को मेट्रो न्यूज ने प्रमुखता से उठाया था खबर प्रकाशन के दूसरे दिन ही जिला प्रशासन ने रोजगार सहायक को सेवा से बाहर करने का निर्देश जारी कर दिया है

उल्लेखनीय है की ग्राम पंचायत मेडकीडबरी के रोजगार सहायक राजकुमार यादव ने आवास निर्माण शुरू करने के पहले ही दूसरे का मकान का बोगस जिओ टेंकिंग कर हितग्राही के खाते मे आवास निर्माण की दो किस्तों मे 95000 हजार डलवा दिया था जिसकी जानकारी ग्रामीणों को लगते ही इसकी शिकायत जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी से की गई थी जिसके बाद जिला पंचायत द्वारा जनपद पंचायत छुरा को मामले मे जांच कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया था

मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरा द्वारा टीम गठित कर 29/04/2025 को जांच कर जांच प्रतिवेदन जिला पंचायत गरियाबंद को प्रेषित किया गया था लेकिन जांच प्रतिवेदन जिला पंचायत पहुंचने के 15 दिन बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही थी जांच की फ़ाइल जिला पंचायत कार्यालय मे धूल खाते पड़ी थी जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने मिडिया को दी तब मिडिया द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना मे किये गये घोटाले की समाचार को प्रमुखता से चलाया गया,

समाचार प्रकासन के बाद जिला पंचायत हरकत मे आया और फाइलो के नीचे दबी फ़ाइल टेबल पर आई और फिर दोषी रोजगार सहायक की सेवा समाप्ति के आदेश पर मुहर लगी,

जनपद पंचायत कार्यालय छुरा द्वारा रोजगार सहायक की सेवा से बाहर करने का आदेश की कापी पर आज ही दस्तख्त कर जारी कर दिया गया है

वही बीना आवास निर्माण के जारी किये गये रकम के संबंध मे जानकारी मांगने पर जनपद पंचायत छुरा के मुख्यकार्यपालन अधिकारी सतीश चन्द्रवंशी ने कहा की जिला पंचायत द्वारा हितग्राही के खाते मे डाले गये दो किस्त की 95000 हजार रूपये वसूली का आदेश जारी किया गया है, उक्त राशि हितग्राही से वसूल किया जायेगा!

मुख्य खबरें