शराब के पेग बनाने मे देरी बनी दोस्त की हत्या का कारण,दोस्त ने की कुल्हाड़ी से दोस्त की हत्या कर शव को घर के बाहर फेका,पुलिस ने दो घंटे मे ही किया हत्या का पर्दाफास
रिपोर्टर- अनीश सोलंकी
छुरा :- छुरा थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हत्या की वारदात ने पूरे गांव को दहला दिया। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में दो जिगरी यारों के बीच शराब को लेकर मामूली विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। घटना छुरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कंनेसर क्षेत्र की है, जहां पेक (शराब का पैग) बनाने में हुई देरी ने जानलेवा मोड़ ले लिया। गुस्से में आगबबूला होकर कथित आरोपी मानसिंह खिलारे ने अपने ही मित्र मिलाप ध्रुव (उम्र 54), जो गांव का पूर्व उपसरपंच को टंगिया (कुल्हाड़ी) से बेरहमी से काट डाला। हत्या के बाद आरोपी दोस्त ने खून से सने शव को घर के बाहर फेंक दिया और मौके पर ही बैठकर बची हुई शराब खत्म घर पर ही बैठ रहा । जैसे ही ग्रामीणों को इस दर्दनाक वारदात की खबर लगी, पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही छुरा पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत जांच में जुट गई एफएसएल(फॉरेंसिक टीम) ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और कुल्हाड़ी के साथ शराब की बोतल को जब्त कर लिया गया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक मिलाप ध्रुव गांव के पूर्व उपसरपंच था और सामाजिक रूप से काफी लोकप्रिय था उनके साथ हुए इस निर्मम कृत्य से गांव के लोगों में गहरा आक्रोश है। जैसे ही पुलिस गांव मे पहुंची गांव वालों ने आरोपी को फांसी देने की मांग करते हुए पुलिस को घेर लिया। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि पुलिस को आरोपी को थाने ले जाने में भारी मशक्कत उठानी पड़ी। भीड़ में कई लोग आरोपी पर हाथ साफ करने को आमादा थे, लेकिन समय रहते पुलिस ने स्थिति को काबू में करते हुए छुरा थाने लेकर पहुंची पुलिस ने आरोपी को छुरा थाने लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए घटना का कारण शराब बनाने मे देरी से उपजे विवाद को बताया ग्रामीण क्षेत्र मे शराब के लिये हुई इस घटना यह सवाल खड़ा कर रही है कि शराब के नशे में इंसान किस हद तक अमानवीय हो सकता है! मामले मे पुलिस ने आरोपी के उपर बी. एन. एस. 103 (1) धारा के तहत कार्यवाही कर रही है!