गरियाबंद मे 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी जोरों पर

 

 

गरियाबंद :- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में जिला मुख्यालय गरियाबंद में दिनांक 3 से 6 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्र जागरण 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। कार्यक्रम की तैयारी के लिए समय दानियों का जत्था मैनपुर, देवभोग, राजिम, छुरा फिंगेश्वर से पहुंच चुका है जो कार्यक्रम की आवश्यक तैयारियों में लगे हुए हैं ।
कार्यक्रम स्थल पर पूरे 108 कुण्डों का निर्माण किया जा चुका है । महिला मंडल की टोलियां नगर एवं गांव में घर-घर जाकर निमंत्रण दे रही है। शुक्रवार दिनांक 3 जनवरी को होने वाले भव्य कलश यात्रा के लिए घर-घर जाकर कलश का वितरण कर रहीं हैं।साथ ही 1100 कलशों की व्यवस्था यज्ञ स्थल से की जा रही है इस प्रकार से 3000 से ऊपर कलश धारी बहनें कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी। कलश यात्रा के कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक झांकियां के साथ-साथ युग – तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार का विशेष संदेश भी प्रसारित किया जाता रहेगा।
कार्यक्रम की विशालता को ध्यान में रखते हुए बाहर से आए हुए आगंतुकों की आवास एवं भोजन व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं का पूरा-पूरा ध्यान रखते हुए तैयारी की जा रहीं हैं।
जिला समन्वयक श्री टीकम राम साहू ने बताया कि दो भोजनालय संचालित किया जाएगा जो कि 2 दिन में पूरी तरह तैयार हो जाएगा पूरे 4 दिन में लगभग डेढ़ लाख लोग भोजन करेंगे। इस प्रकार से यह कार्यक्रम बहुत ही विशाल एवं भव्यता के साथ-साथ दिव्या भी होगा ।

मुख्य खबरें