सिकासार बांध के पानी को लेकर राजनितिक जंग शुरू वरिष्ठ भाजपा नेता मुरलीधर सिन्हा ने कहा पूर्व पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ला को तकनीकी ज्ञान नहीं
गरियाबंद :- जिला गरियाबंद भाजपा पूर्व जिला महामंत्री व वरिष्ठ नेता मुरलीधर सिन्हा पूर्व पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ल के सिकासार के पानी को महासमुन्द जिला नहीं ले जाने का विरोध किये जाने वाले ब्यान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि पूर्व विधायक अमितेश शुक्ला को तकनीकी ज्ञान नहीं है, सिकासार जलाशय का पानी नहीं बल्कि पैरी नदी से बरसात में बहने वाले जो बेकार बह जाता है वो पानी को ही महासमुन्द जिला को दिए जाने के लिये सर्वे किये जाने का कार्य होंगे । इनको स्वप्न में भी प्रथम पंचायत मंत्री दिखता है किन्तु राजिम विधानसभा क्षेत्र की जनता अमितेश शुक्ल को नकार चुकी है । भाजपा नेता श्री सिन्हा ने कहा कि जैसे- बिन पानी विकल भई मीना अर्थात बिना पानी की मछली तड़पती है, उसी तरह बिना सत्ता की काँग्रेस तड़पती है और अमितेश शुक्ला भी तड़फ रहा है फलस्वरूप जनता के जनादेश को सम्मान करना भूलकर उलूल जुलूल ब्यानबाजी करते रहते हैं । उन्होंने कहा कि यह दुर्भगय है राजिम क्षेत्र के कांग्रेस (INC) पार्टी की खोख सुनी हो गई है जहाँ कार्यकर्ता नहीं है जो विधायक का प्रत्याशी बन सके ? अरे कांग्रेसियों इसी तरह शुक्ल परिवार का गुलामी करते रहे तो आने वाले समय में अमितेश शुक्ल परिवार से भवानीशंकर शुक्ला, अनादिशंकर शुक्ला मैदान में दिखाई देंगे ? हालाँकि भाजपा उनको नेतृत्व करने का अवसर नहीं देगी क्योंकि हमारे पार्टी में और राजिम विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की फौज है जो वर्ष 2003 से नेतृत्व कर रहे हैं । श्री सिन्हा के अनुसार क्षेत्र का महत्वपूर्ण सिंचाई योजना सिकासार जलाशय (बाँध) का निर्माण कार्य सन 1977 में प्रारम्भ हुआ उस समय कांग्रेस पार्टी एवं पंडित श्यामाचरण शुक्ल जी पराजित हो गये थे और सरकार राज्य व केन्द्र में जनता पार्टी की सरकार थी । उक्त बाँध सन1980 में पूर्ण हो गया था जिसका श्रेय छत्तीसगढ़ का गाँधी श्रद्धेय संत कवि श्री पवन दीवान जी मंत्री थे तो श्रेय जनता पार्टी और संत श्री दीवान जी को जाता है अर्थात झूठी श्रेय अमितेश शुक्ल परिवार लेना बंद करे ऐसे हमारे भाजपा व स्थानीय विधायक श्री रोहित साहू जी द्वारा पूर्व पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ल व कांग्रेसियों की झूठी प्रचार को जनता के बीच जाकर जन जागरण अभियान चलाया जायेगा ।