नशे से आजादी पखवाडा के तहत छुरा पुलिस ने किया ग्रामीणों को जागरूक

छुरा :- नशे से आजादी के पखवाडा के तहत छुरा पुलिस ग्रामीण इलाके मे पहुंचकर लोगो को नशे के दुसप्रभावो को बताकर लोगो को जागरूक कर रही है गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल आलोक राखेचा के निर्देश पर छुरा थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम द्वारा स्कूलों व ग्रामो मे पहुंचकर लोगो को नशे के दुसप्रभावो के बारे मे बता कर लोगो को नशे के खिलाफ जागरूक कर रहे है इसी कड़ी मे थाना प्रभारी छुरा द्वारा शनिवार को देवरी पहुंचकर वहा के लोगो को नशाखोरी के प्रति जागरूक किया

गरियाबंद पुलिस अधीक्षक का कमान संभालते ही पुलिस अधीक्षक निखिल आलोक राखेचा द्वारा गरियाबंद जिले को नशा मुक्त जिला बनाने के मुहीम पर लगातार जोर दे रहे है थाना प्रभारी ने लोगो को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए बताया कि आज कल जागरूकता के आभाव मे युवा पीढ़ी नशे के गिरफ्त मे फस कर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे है जिसपर लगाम लगाना बेहद जरूरी है यह एक कटु सत्य है कि नशीले पदार्थों के सेवन से पीड़ित व्यक्ति को पारिवारिक एवं सामाजिक अलगाव और लोगों की उपेक्षा का सामना करना पड़ता है। इससे निश्चित रूप से उन्हें मानसिक और शारीरिक कष्ट एवं आघात पहुंचता है। वे आवश्यक मदद से भी वंचित रह जाते हैं। इससे उनका और उनके परिवार का जीवन दयनीय और कठिन बन जाता है। इसलिए नशीली दवाओं की लत से छुटकारा दिलाने की नीतियों में एक जन-केंद्रित सोच की आवश्यकता है, जो मानव अधिकारों और करुणा पर लक्षित हो।मादक पदार्थों की चपेट में आए पीड़ितों की सामाजिक और भावनात्मक उपचार के साथ मदद करना और इनकी अवैध तस्करी के बढ़ते जाल के बारे में प्रभावी कदम उठाना एक मुश्किल कार्य है। देश को नशे की समस्या से मुक्त कराने के लिए एक सामूहिक प्रयास और समग्र दृष्टिकोण की आवश्यकता है।इस अवसर पर बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित थे!

मुख्य खबरें