जिला सहकारी बैंक के बाहर केवाईसी फ़ार्म भरने किसानो से पैसो की अवैध वसूली, किसानो की शिकायत पर शाखा प्रबंधक ने कहा मुझे जानकारी नहीं थी शिकायत आवेदन मिला है जांच करता हूँ
किसानो ने कहा किसानो को लूटने के खेल लम्बे समय से चल रहा है बैंक कर्मचारियों के संरक्षण मे चल रहा है सारा खेल
छुरा :- छुरा जिला सहकारी बैंक के बाहर दुकान लगाकर भोले भाले किसानो को फ़ार्म भरने के बदले सौ सौ रूपये वसूली करने का मामला सामने आया है डांगनबाय के किसान ज़ब केवाईसी कराने बैंक पहुंचे तो बैंक प्रबंधन द्वारा उन्हें बाहर से केवाईसी फ़ार्म भरवा कर लाने कहा गया, ज़ब किसान केवाईसी फ़ार्म भरवाने बाहर निकले तो एक महिला बैंक के सामने बने रंगमंच पर अपनी दुकान लगाकर किसानो से केवाईसी फ़ार्म भरने के लिये प्रति किसान से 120 रूपये की वसूली की जा रही थी ज़बकी बैंको द्वारा अपने बैंक के ख़ाताधारको की मदद के लिये बैंक मित्र रखा जाता है ताकि किसान को बैंक संबंधी कार्य के लिये भटकना न पड़े लेकिन जिला सहकारी बैंक मे किसानो को यह सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही थी किसानो को ज़ब बाहर फार्म भरने के एवज मे पैसा देना पड़ा तो किसानो ने इसका विरोध करते हुए इसकी शिकायत ज़ब जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक को लिखित रूप से की तो शाखा प्रबंधक ने पुरे मामले से अनजान बनते हुए कहा की उन्हें इस बात की जानकारी नहीं किसानो ने उन्हें शिकायत आवेदन दिया है मामले मे जांच करवाता हूँ इधर किसानो का आरोप है की किसानो को लूटने का जो खेल चल रहा है वह पूरी तरह से सुनियोजित व बैंक कर्मचारियों के मिली भगत से चल रहा है क्युकी बैंक के ठीक सामने यह सारा खेल लम्बे समय से चल रहा है और बैंक के कर्मचारियों को पता न हो ऐसा नहीं हो सकता, ज़ब मिडिया को इस बात की सुचना मिली तब उन्होंने बैंक जाकर देखा तो एक महिला बैंक के ठीक सामने बने रंगमंच पर बैठ कर किसानो से केवाईसी फ़ार्म भरने के एवज मे पैसे ले रही थी ज़ब मिडिया ने उन्हें पूछा की क्या आप बैंक कर्मचारी है क्या आपको बैंक ने केवाईसी फ़ार्म भरने के लिये अधिकृत किया है तब उसने कहा की वे बैंक कर्मचारी नहीं है वो तो सिर्फ फ़ार्म भरकर किसानो का एक तरह से सेवा कर रही है एक फ़ार्म भरने मे उन्हें एक से डेढ़ घंटे लग जाता है जिसके एवज मे किसान उन्हें पैसे दे जाते है, वही इस मामले मे जिला सहकारी बैंक बैंक के शाखा प्रबंधक ने कहा की उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी किसानो के द्वारा उन्हें इसकी शिकायत आवेदन दिया गया है मिडिया द्वारा ज़ब शाखा प्रबंधक से पूछा गया की किसानो के सहयोग के लिये रखे गये बैंक मित्र क्यु यहां उपस्थित नहीं है तो उन्होंने कहा की किसान मित्र आज छुट्टी पर है, लेकिन किसानो ने शाखा प्रबंधक के इस जवाब गलत बताते हुए कहा की यह खेल जिला सहकारी बैंक मे लम्बे समय से चल रहा बैंक मित्र के रहते हुए भी किसानो को अपनी जेब ढीली कर बाहर से फ़ार्म भरवाना मजबूरी है लेकिन अब किसानो के साथ यह लुट बर्दाश्त नहीं किया जायेगा किसानो के साथ हो रहे इस लुट को रोकने किसानो ने जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक को आवेदन दिया है किसानो का कहना है की आवेदन देने के बाद भी इस तरह के गैरकानूनी अवैध वसूली को नहीं रोका गया तो जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौपकर कार्यवाही करने की मांग की जायेगी!