विभाग कि मेहरबानी या ठेकेदार कि मनमामी, लाखों के लागत से दो साल पहले बने पानी टंकी से बूंद भर पानी नहीं

 

 

छुरा :- जलजीवन मिशन के तहत छुरा ब्लाक मे बने टंकी मात्र शो पीस बनकर रह गये है दो साल पहले बने टंकियों से लोग पानी का इंतजार करते करते थक गये है केंद्र सरकार कि मंशा थी कि जलजीवन मिशन योजना से जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो जिसके लिये केंद्र सरकार ने बजट का खजाना खोल दिया लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ठेकेदार से मिलीभगत कर जलजीवन मिशन योजना का बंठाधार करने मे कोई कसर बाकी नहीं छोड़ा है योजना के तहत बन रहे अधिकतर पानी टंकिया आधे अधूरे पड़े है या तो पूरा बनकर तैयार हो जाने के बाद भी लोगो को शुद्ध पेयजल के लिये इंतजार करना पढ़ रहा है ग्राम पंचायत दादरगांव पुराना टेंगनाही पारा के लोगो को पिने के पानी के लिये भारी मशक्कत करनी पढ़ रही है मोहल्ले मे ही पानी टंकी का निर्माण दो साल पहले हो चुका है टंकी मे पानी भरने बोर भी हो चुका है लेकिन बोर से टंकी तक पानी कि सप्लाई के लिये ठेकेदार द्वारा व्यवस्था नहीं करने से दो साल बाद भी पानी कि सप्लाई नहीं हो पाई है जिस वजह से लोगो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है इधर पीएचई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कार्यालय मे बैठकर कागजो मे घोड़ा दौड़ा रहे है ठेकेदार द्वारा दादरगांव के सरपंच से पूर्णता व उपयोगिता प्रमाण पत्र पर दस्तखत कराकर विभाग को कार्य पूर्ण बता दिया गया है जबकि दादरगांव ठेकेदार द्वारा बनाये गये टंकी व टोटीयो से जल नहीं मिल रहा है

 

उद्घाटन के पहले ही जर्जर न होने लगा है स्टैंड पोल व पानी टंकी

 

ब्लाक मे अधिकतर पानी टंकीया खुद ही अपनी घटिया निर्माण कि कहानी बयां कर रही है कई टंकिया तो उद्घाटन के पहले ही जर्जर स्थिति मे नजर आ रहे है ग्राम लोहझर मे बने पानी टंकी बनने के बाद से ही सिपेज़ करने लगा है तो वही पानी टंकी के ऊपर तक पहुंचने के लिये बनाये गये सीढ़िया क्रेक हो गये है और सीढ़ियों पर चलने पर सीढ़िया हिलने लगी है वही छुरा नगर से लगे रावणाभाठा मे ठेकेदार कि मनमानी चल रही है ठेकेदार द्वारा दो वर्ष बीत जाने के बाद भी रावणाभाठा के कुछ मोहल्लो मे स्टैंड पोल का कार्य नहीं किया गया है वही ठेकेदार द्वारा पाइपलाइन बिछाने खोदे गये सीसी सड़क को खोदकर पाइपलाइन बिछाने के बाद सीसी सड़क को कंक्रीट नहीं किये जाने से गलियों से गुजरने वाले लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है,ग्राम कूड़ेमा मे ठेकेदार द्वारा पाइपलाइन व स्टैंड पोल का का काम एक वर्ष पूर्व कर लिया गया है लेकिन ठेकेदार द्वारा टंकी का निर्माण अधूरा कर छोड़ दिया गया है जिससे लोगो को केंद्र सरकार कि महती योजना का लाभ जनता को नहीं मिल रहा है,

 

पीएचई विभाग के जिम्मेदार अधिकारी आखिर क्यू ठेकेदार पर है मेहरबान

 

केंद्र कि भाजपा सरकार द्वारा हर घर जल पहुंचाने जल जीवन मिशन योजना के तहत अरबो रूपये का बजट कि स्वीकृति दी गई थी योजना के तहत दिसंबर 2024 तक पूर्ण करना था लेकिन विभाग द्वारा सही मानिटरिंग नहीं करने के चलते केंद्र सरकार कि महत्वकांक्षी योजना सिर्फ कागजो मे नजर आ रही है,

 

 

क्या कहते है अधिकारी

 

इस संबंध मे पीएचई विभाग के एस. डी. ओ. नवीन साहू से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा नया कनेक्शन जोड़ने नहीं दिया गया है जो पुराना कनेक्शन है उसी से पानी सप्लाई करने कि बात कही गई, विभाग के द्वारा पानी टंकी के पास बोर खनन किया गया है लेकिन खोदे गये बोर मे शरारती तत्वों के द्वारा पत्थर गिट्टी व लकड़ी डाल दिया गया है अगर सरपंच सचिव बोल दे कि टंकी से गांव मे पानी सप्लाई किया जाए तो हम जल्द ही पानी कनेक्शन जोड़ देंगे!

 

 

*इंजिनियर*

 

पीएचई विभाग के इंजिनियर किशोर सिंग से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा बोर किया गया था लेकिन शरारती तत्वों द्वारा बोर मे पत्थर लकड़ी डालकर बोर को बंद कर दिया गया है इस संबंध मे मेरे द्वारा दादरगांव के सचिव को बोर साफ कराने बोला गया था क्युकी इसके लिये पंचायत मे पैसा आता है लेकिन सचिव द्वारा अभी तक साफ नहीं कराया गया है अभी विभाग का बोर मशीन बाहर है बोर मशीन लाकर बोर को साफ कराकर एक सप्ताह कि भीतर गांव मे जल कि सप्लाई टंकी से चालु किया जाएगा

मुख्य खबरें