निर्भय ठाकुर ने लगाई हैट्रिक,ब्लाक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर ललिता यादव के साथ अन्य तीन प्रत्याशी को हराकर क्षेत्र क्रमांक 12 से जनपद सदस्य पद पर किया कब्जा
गरियाबंद – जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक 12 से निर्भय सिंह ठाकुर ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करा कर हैट्रिक लगाई है , ठाकुर ने अपने प्रतिद्वंदी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर अध्यक्ष
श्रीमती ललिता यादव, राजकुमार सोनवानी, संदीप सिंन्हा एवं त्रिलोकी तिवारी को भारी मतों से चुनाव मैदान में हार का सामना करना पड़ा है,
ज्ञात हो कि जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक 12 अमलीपदर से इस बार जनपद सदस्य के लिए 05 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिसमें निर्भय सिंह ठाकुर को सर्वाधिक 2120 मत प्राप्त कर शानदार चुनाव जीत दर्ज किया है वही उनके प्रतिद्वंदी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव को 552 , राजकुमार सोनवानी 125, संदीप सिंन्हा 316 एवं त्रिलोकी तिवारी को मात्र 587 मत ही प्राप्त हुआ है,
नवनिर्वाचित जनपद सदस्य निर्भय सिंह ठाकुर ने बताया उन्हें क्षेत्र की जनता ने आशीर्वाद देकर लगातार 03 बार जनपद सदस्य बनाया हैं क्षेत्र की विकास के विकास के लिए उनके द्वारा हमेशा कार्य किया जाता है ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा सरकार की योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए उनके द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा हैं विकास कार्यों को देखकर क्षेत्र की जनता ने उन्हें तीसरी बार अपना मत देकर जनपद सदस्य चुना है , श्री ठाकुर ने कहा जिस उम्मीद के साथ जनता ने उन्हें चुनाव में विजय दिलाई है उस उम्मीद पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे, साथ ही जनपद क्षेत्र के विकास के लिये हमेशा प्रतिबद्द रहेंगे!