भतीजे ने कि चाचा के सर पर राड से वार चाचा कि मौत

छुरा :- छुरा इलाके मे एक दिल दहला देने वाला मामला निकल कर सामने आया है इलाके के पिपरछेड़ी के अमलीपारा मे शनिवार को एक भतीजे ने अपने चाचा के सर पर लोहे के राड से हमला कर दिया जिससे घटना स्थल पर ही चाचा ने दम तोड़ दिया हमले मे मृतक के सर से काफ़ी खून बह गया घर का आंगन खून से रंग गया मिली जानकारी के अनुसार पिपरछेड़ी के अमलीपारा निवासी हीरासिंह कि पत्नी उसके छोटे भाई अर्जुन सिंह से मिलने गईं थी यह बात बड़े भाई को नागवार गुजरी इसी बात को लेकर दोनों भाई के बीच विवाद हो रहा था इसी बीच बड़े भाई के बेटे शंकर कमार ने अपने चाचा और पिताजी के बीच हो रहे लड़ाई को शांत करने बीच बचाव करने लगा लेकिन मामला और बढ़ते देख भतीजे ने आंगन मे रखे लोहे के राड से अपने चाचा के सर पर जोरदार वार कर दिया जिससे उसका चाचा बुरी तरह घायल होकर आंगन पर गिर पड़ा वार इतना जोरदार था कि आरोपी का चाचा अर्जुन सिंह कि घटना स्थल पर ही मौत हो गईं, घटना कि जानकारी ग्रामीणों द्वारा छुरा थाने मे दी गईं घटना कि जानकारी मिलते ही छुरा थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम अपने स्टॉफ के साथ तत्काल घटना स्थल पहुंची साथ ही सबूत इकठ्ठा करने गरियाबंद से स्पेशल टीम भी घटना स्थल पहुंच गईं,युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया नाबालिक आरोपी भतीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर छुरा थाना ले आई मृतक Lmao शव को देर रात तक छुरा पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिये छुरा लेकर पहुंची,