5 साल तक पुलिस को छकाने वाले मोटर सायकल चोर गिरोह आखिर चढे पुलिस के हत्थे 9 मोटर सायकल बरामद, बरामद गाड़ियों की क़ीमत लाखों मे 

4 दिन के लगातार प्रयास के बाद मिली क़ामयाबी स्पेशल टीम छुरा पुलिस ने निभाई महती भूमिका

छुरा :- छुरा क्षेत्र मे लंबे समय से मोटरसायकल चोरी से परेशान लोगो को अब मिल सकती है राहत छुरा पुलिस और स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर मोटरसायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है पुलिस ने मामले मे 05 आरोपियों को धर दबोचा है गिरोह ने बाइक चोरी के बाद बाइक को उड़ीसा मे ठिकाने लगा दिया था स्पेशल टीम व छुरा पुलिस ने 4 दिन के लगातार मेहनत के बाद चोरी गई गाड़ियों को ओड़िशा के अलग अलग शहरों से बरामद किया है पुलिस ने बरामद बाइक अनुमानित कीमत करीब 6 लाख रुपए बताया है 20 अप्रैल की रात पण्डरीपानीडीह के टोमल साहू की स्प्लेंडर बाइक चोरी हुई थी। फिर 17 मई को पीपरहट्टा निवासी घनश्याम साहू की प्लेटिना बाइक छुरा साप्ताहिक बाजार से चोरी हो गई। लगातार हो रही इन वारदातों से पुलिस सतर्क हुई और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर छुरा थाना प्रभारी व स्पेशल टीम हरकत में आई।
पुलिस लगातार मामले की खोजबीन मे जुटी हुई थी तभी एक आरोपी थनवार बंजारे के घर से सुराग मिलने के बाद आरोपी के घर मे तलाशी के दौरान आरोपी थनवार बंजारे के घर से दो चोरी की मोटर सायकल मिलने के बाद जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने अपने साथियों के नाम उगल दिए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह छुरा, पाण्डुका, फिंगेश्वर से लेकर उड़ीसा के लखना तक से बाइक चुराता था। पुलिस ने मामले मे पांचों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसका नाम 1. टीकम आडिल, 25 वर्ष, गादीकोट, छुरा, 2. कृष्णा शर्मा, 21 वर्ष, संजय नगर, छुरा,3 थनवार बंजारे, 28 वर्ष, आवासपारा छुरा 4 गजेन्द्र नेताम, 22 वर्ष, गादीकोट, छुरा 5. डिगेश बंजारे, 32 वर्ष, चरौदा, फिंगेश्वर, सभी के कब्जे से 9 मोटरसायकल जब्त की गई हैं और आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छुरा पुलिस और स्पेशल टीम की तत्परता ने एक संगठित चोर गिरोह को बेनकाब कर आम जनता को राहत दी है। मामले की जांच जारी है और अन्य कड़ियों को जोड़ा जा रहा है।

मुख्य खबरें