मोर दुआर साय सरकार महाभियान में विधायक रोहित साहू ने की शिरकत, गांव मे घूमकर लिया आवास का जायजा कहा शासन की योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे
*छुरा :-* प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण के लिए प्रदेशव्यापी “मोर दुआर-साय सरकार” महाभियान के तहत छुरा ब्लॉक के ग्राम परसदा खुर्द एवं देवगांव में विधायक रोहित साहू ने शिरकत की और सर्वेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परसदा खुर्द में केजई बाई तथा बीसो बाई एवं देवगांव में पोषण बाई नामक हितग्राहि का सर्वेक्षण किया। उन्होंने सर्वेक्षण कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण कर हितग्राहियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने की बात अधिकारियों से कही। इस अवसर पर उन्होंने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी और क्षेत्र के समग्र विकास हेतु अपने संकल्प को दोहराया और कहा कि ‘मोर दुआर साय सरकार’ महा-अभियान का उद्देश्य शासन की योजनाओं और सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना है। विधायक रोहित साहू ने स्वयं लाभार्थियों से चर्चा करते हुए उनके मकान की स्थिति जानी और नवनिर्मित घरों को देखकर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने ग्रामवासियों से सीधा संवादh करते हुए यह भी कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि कोई भी परिवार बिना पक्के मकान के न रहे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सर्वेक्षण के माध्यम से जो भी पात्र परिवार सामने आएंगे, उन्हें शीघ्रातिशीघ्र योजना में सम्मिलित किया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत सभापति लेखराज धुर्वा, जनपद अध्यक्ष मीरा ठाकुर, जनपद सदस्य विष्णु नागेश,परसदा खुर्द एवं पिपरहट्टा की सरपंच, राजू साहू, सोमन यदु, जनपद सदस्य पंकज निर्मलकर, मानसिंह निषाद, सूजल कोठारी,भवानी सेन,जनपद पंचायत के एडिशनल सीईओ रुपकुमार ध्रुव, प्रधानमंत्री आवास योजना की ब्लॉक समन्वयक हर्षा वर्मा, आवास मित्र ईश्वर टांडे, रोजगार सहायक,बिहान समूह की महिलाएं एवं भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों की उपस्थिति रही।