मेट्रो न्यूज का खबर का असर खबर वायरल के बाद मैनपुर जनपद मे मचा हड़कंप एक सप्ताह मे दूसरी बार जांच करने पहुंची टीम रिपोर्टर :- अनीश सोलंकी

गरियाबंद :- मैनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मदांगमुड़ा के रोजगार सहायक द्वारा पांच साल पहले बन चुके मकान को नये प्रधानमंत्री आवास बताकर कर जिओ टेंकिंग कर हितग्राही के खाते मे पैसा डलवाने के मामले मे मेट्रो न्यूज मे वायरल खबर के बाद शुक्रवार को मैनपुर जनपद टीम फिर से जांच करने पहुंची और गलत तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने वाले हितग्राहियो के साथ शिकायत कर्ताओ का कथन लिया गया जांच मे गये अधिकारियो ने शिकायत को सही पाया प्रधानमंत्री आवास योजना के आभार्थी दुबेलाल पिता भागीराम ने जांच मे पहुंचे जांच अधिकारियो को दिये गये बयान मे कबूल किया की 2024/25 मे उन्हें प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति मिली है लेकिन रोजगार सहायक द्वारा 5 वर्ष पूर्व मे बने मकान को नया प्रधानमंत्री आवास निर्माण बताकर जिओ टेकिंग कर पैसा हितग्राही के खाते मे डाला गया!

उल्लेखनीय है की रोजगार सहायक जयलाल सोनवानी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना मे जमकर लुट खसोट किया जा रहा रोजगार सहायक द्वारा आवास योजना का लाभ दिलाने ग्रामीणों से अपने फोन पे नंबर मे पैसा लिया गया है रोजगार सहायक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना हो या फिर भूमिसमतलीकरण हो सभी कार्यो के लिये रिश्वत लेने से परेशान ग्रामीणों ने रोजगार सहायक के खिलाफ सुशासन तिहार मे लिखित आवेदन देकर जांच की मांग की गई थी!

सात दिन पहले की गई जांच पर उठ रहा है सवाल

सुशासन तिहार मे ग्रामीण के द्वारा दिये गये आवेदन के बाद जनपद स्तर पर जांच टीम गठित कर जांच के लिये तोमेश्वर साहू, ए. डी. ओ. चैतराम यादव को भेजा गया था लेकिन ग्रामीणों के द्वारा रोजगार सहायक के खिलाफ सबूत के साथ दिये गये बयान के बाद भी जांच अधिकारियो अधिकारियो के द्वारा रोजगार सहायक को बचाने के लिये जनपद पंचायत को गुमराह करते हुए उच्चअधिकारियो को गलत रिपोर्ट सौपी गई

मेट्रो न्यूज मे वायरल समाचार के बाद टूटी नींद फिर से दूसरी बार जांच मे पहुंची टीम

रोजगार सहायक के द्वारा ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास योजना, के साथ भूमिसमतलीकरण के लिये पैसा लेने की जानकारी मिलते ही सी. ज़ी. मेट्रो न्यूज ने ग्रामीणों की शिकायत को प्रमुखता से समाचार वायरल किया गया समाचार प्रकाशन के बाद जनपद पंचायत मे हड़कंप मचा और 7 दिवस पहले जांच होने के बाद पुनः शुक्रवार को जांच टीम बनाकर भेजा गया जांच मे गये अधिकारियो से ज़ब जांच के संबंध मे जानकारी लेने पर उन्होंने कहा की रोजगार सहायक द्वारा गलत तो किया गया है जांच टीम ने कहा प्रधानमंत्री आवास हितग्राही, रोजगार सहायक, के साथ शिकायत कर्ता का बयान लिया गया है सरपंच सचिव को जांच मे उपस्थित नहीं थे फोन लगाने के बाद भी सरपंच सचिव ने फोन नहीं उठाया, सरपंच सचिव को नोटिश जारी कर जवाब प्रस्तुत करने बुधवार तक समय दिया गया है, बुधवार जवाब प्रस्तुत करने के बाद जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियो को सौपेंगे!

बड़ा सवाल क्या दूसरी बार जांच के बाद मिलेगा ग्रामीणों को न्याय

एक ही शिकायत मामले मे दूसरी दो बार जांच ने जनपद पंचायत द्वारा पहले कराये गये जांच टीम के द्वारा किये गये जांच पर सवाल खड़ा करता है आखिर क्यु पहले किये गये जांच टीम ने दोषी रोजगार सहायक को बचाने का भरपूर प्रयास किया, पहले किये गये जांच अधिकारी ए. डी.ओ. चैतराम यादव को फोन लगाया गया लेकिन उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा साथ ही उन्होंने वापस फोन भी नहीं किया,,

बहरहाल अब यह देखना है की एक ही मामले मे दूसरी बार हुई जांच मे दोषी रोजगार सहायक जयलाल सोनवानी पर कार्यवाही होंगी या फिर यह जांच भी पूर्व मे किये गये जांच की तरह ठंडे बस्ते मे चला जायेगा यह तो समय ही बतायेगा ?

मुख्य खबरें