किराना व्यापारी संघ की हुई बैठक, गुरुवार को दुकान बंद रखने पर बनी सहमति

छुरा :- छुरा किराना व्यापारी संघ की आवश्यक बैठक बुधवार को सिंधी सामुदायिक भवन मे रखा गया था बैठक मे नगर के सभी छोटे बड़े किराना व्यापारी शामिल हुए

बैठक मे किराना व्यापारी हित के संबंध मे विस्तार से चर्चा किया गया साथ ही सभी किराना व्यापारियों ने हर गुरुवार को अपनी दुकाने बंद रखने पर सहमति बनी

उल्लेखनीय है की क्षेत्र मे इन दिनों यह अफवाह फ़ैल गई है की अब किराना की दुकाने गुरुवार को भी खुली रहेगी जिसका पटाक्षेप करते हुए छुरा किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार माधवानी ने कहा की सप्ताह मे अब आठ दिन दुकान खुलने की बात अफवाह है किराना व्यापारी संघ हर गुरुवार को अपनी दुकाने बंद रखेंगे किराना व्यापारी संघ की बैठक मे व्यापारियो ने यह स्पष्ट किया बैठक मे अन्य विषयो पर भी चर्चा किया गया

बैठक मे प्रमुख रूप से छुरा व्यापारी संघ अध्यक्ष अशोक कुमार वाधवानी,उपाध्यक्ष शंकर लाल परस राम जी,सचिव सोनू सचदेव,अशोक जैन, मनोज शीतलानी,अजय नामदेव,योगेश गायकवाड़,टीकम चंद्राकर,विजय सचदेव,हनीफ मेमन,प्रदीप कुमार साहू,इल्ली सदानी,लालू शारडा,प्रेम साहू, विनय गुप्ता,अजय गुप्ता, विकास देवांगन सहित नगर के किराना व्यापारी उपस्थित थे!

मुख्य खबरें