लोकेश चंद्राकर बने चंद्रनाहु कुर्मी समाज छुरा उपक्षेत्र के नए अध्यक्ष
—
छुरा स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार को चंद्रनाहु कुर्मी समाज की आमसभा का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सैकड़ों सदस्यों की उपस्थिति में उपक्षेत्र स्तर पर नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सर्वसम्मति से लोकेश चंद्राकर को समाज का नया अध्यक्ष चुना गया।
सभा का आयोजन शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष पद के लिए कई नाम प्रस्तावित किए गए थे, लेकिन समाज के वरिष्ठजनों और सदस्यों की एकमत सहमति के बाद लोकेश चंद्राकर के नाम पर मुहर लगी। उनके चयन पर उपस्थित जनसमुदाय ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष लोकेश चंद्राकर ने मंच से समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को लेकर प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा, “यह न केवल मेरे लिए गर्व की बात है, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी भी है। मैं समाज की एकता, शिक्षा, युवाओं के मार्गदर्शन, रोजगार अवसरों की खोज तथा सांस्कृतिक संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास करूंगा।”
सभा में समाज के विभिन्न गांवों से आए प्रतिनिधियों, बुजुर्गों, महिलाओं व युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन समाज के वरिष्ठ सदस्यगणों द्वारा किया गया। अंत में सभी ने नए नेतृत्व को शुभकामनाएं देते हुए समाज के उज्जवल भविष्य की कामना की।
—