बस स्टैंड छुरा मे प्याउ घर व बेबी फिडिंग रूम निर्माण का लोकार्पण
छुरा :-छुरा नगर के बस स्टैंड मे बुधवार को पार्षद मद से 6.83 लाख के लागत से नवनिर्मित शुद्ध पेयजल हेतु प्याऊ घर एवं बेबी फिडिंग भवन का लोकार्पण गया, कार्यक्रम मे मुख्यातिथि के रूप मे नगर पंचायत छुरा के अध्यक्ष खोमन चंद्राकर, कार्यक्रम कि अध्यक्षता श्रीमती चित्ररेखा ध्रुव पार्षद नगर पंचायत छुरा विशेष अतिथि के रूप मे रिंकू सचदेव उपाध्यक्ष नगर पंचायत, भारती सोनी पार्षद, मीना चंद्राकर पार्षद, देवंतिन साहू पार्षद, रजनी लहरे पार्षद उपस्थित थे,अतिथियों के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के बाद प्याऊ घर व बेबी फिडिंग भवन का लोकार्पण किया गया इस अवसर पर मुख्यतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चंद्राकर ने कहा कि पार्षद मद से बस स्टैंड मे नवनिर्मित प्याऊ घर व बेबी फिडिंग भवन नगर मे पहुंचने वाले यात्रियों के सुविधा के लिये तैयार है ख़ासकर गर्मी के दिनों मे लोग शीतल पेयजल के लिये भटकते थे लेकिन अब उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रिंकू सचदेव ने कहा कि बेबी फिडिंग भवन निर्माण से माताओं को अपने बच्चों को स्तनपान कराने के लिए एक आरामदायक और सुरक्षित जगह मिलेगा भवन में बैठने की जगह, पंखे, गोपनीयता, और दूध पिलाने के लिए स्वच्छ जगह मिलेगा वे अपने बच्चों को दूध पिलाने में सुरक्षित महसूस करेगी इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री लाल सिंह मरकाम,लेखापाल जितेंद्र पाटकर सहायक राजस्व निरीक्षक श्री रामाधार यादव
श्री मनोज दुबे,श्री धनेश्वर नाग,श्री नामेश साहू,श्री दीपक साहू,श्री परमेश्वर सिंहा,श्री मिथलेश सिन्हा,श्री कमलेश्वर सिन्हा,श्री रमेश निर्मलकर,श्री रिंकू,श्री दाऊलाल,श्री वेदप्रकाश,श्री रामलाल,समाजसेविका लीना दुबे उपस्थित थे!