विधायक रोहित साहू के आतिथ्य मे जिले के 62146 तेंदुपत्ता संग्राहक परिवार के महिला मुखिया को मिला चरणपादुका छुरा ब्लाक से किया गया शुभारंभ
5 साल से बंद योजना फिर शुरू भाजपा सरकार का एक और संकल्प पर अमल वनवासी अब जंगल मे जूते पहन कर करेंगे वनोपज का संगग्रहण
छुरा :-गरियाबंद जिले के छुरा के सांस्कृतिक भवन मे शनिवार को जिला स्तरीय चरणपादुका वितरण समारोह का आयोजन रखा गया था समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे राजिम विधायक रोहित साहू,उपस्थित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप ने की विशेष अतिथि के रूप मे भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर,छुरा भाजपा मंडल अध्यक्ष खोमन चंद्राकर, गरियाबंद वनमंडलाधिकारी लक्ष्मण सिंह,जिला पंचायत उपाध्यक्ष लालीमा ठाकुर,जिला पंचायत सभापति लेखराज ध्रुवा,जिला पंचायत वन सभापति शिवांगी चतुर्वेदी,जिला पंचायत सभापति नंदनी साहू, जिला वनोपज के प्रदेश प्रतिनिधि देवसिँह रात्रे, लघुवनोपज के जिला अध्यक्ष कल्याण सिंग कपिल,गरियाबंद नगरपालिका अध्यक्ष रिखीराम यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष लुकेश्वरी निषाद, जनपद अध्यक्ष मीरा ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो राजू साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष खडमा हेमंत सिन्हा, जनपद सदस्य पंकज निर्मलकर, सरपंच संघ अध्यक्ष फिंगश्वर हरीश साहू,भाजपा नेता मानसिंह निषाद उपस्थित थे!सबसे पहले वायु एवं वन परिवर्तन विभाग के द्वारा मुख्यअतिथियों का पुष्पगुच्छ सौप कर सम्मान किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की छायाचित्र की पूजा अर्चना कर किया गया,कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक रोहित साहू ने कहा की चरणपादुका कोई छोटी चीज नहीं है हमारी संस्कृति मे चरणपादुका का अहम है ज़ब पंद्रह साल डॉ रमन सिंह की सरकार थी तब तक यह योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के वनो मे वनोपज संग्रहण करने वाले लोगो को मिलता था लेकिन पिछली सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया था हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज़ी द्वारा चुनाव के पहले चुनावी घोषणा मे फिर से इस योजना को शुरू करने का संकल्प लिया गया था भजपा के चुनावी संकल्प पत्र मे भी सरकार बनने के बाद इस योजना को फिर से शुरू करने का वादा किया था जो आज पुरा हो रहा है आज इस जिला स्तरीय चरणपादुका वितरण समारोह कार्यक्रम के साथ जिले के 62146 तेंदुपत्ता संग्राहक परिवार के महिला मुखिया सदस्य को चरणपादुका वितरण का शुभारंभ हो गया है, छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार के द्वारा प्रदेश के विकास के लिये लगातार कार्य कर रही है हमारी सरकार की मंशा है की सरकार की हर योजना का लाभ प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, पिछली सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना को बंद कर दिया था जिसे हमारी भाजपा सरकार ने फिर से शुरू कर प्रदेश के लाखों जरूरतमंद लोगो का आवास का सपना पुरा कर रही है इसलिए तो भारतीय जनता पार्टी के हर सदस्य यह कहता है की भाजपा सरकार सिर्फ कहती नहीं है करके भी दिखाती है उन्होंने कहा की मै विधायक बनने के बाद लगातार राजीम विधानसभा क्षेत्र मे विकास के लिये कार्य कर रहा हूँ क्षेत्र मे बिजली की समस्या हो या सड़क की समस्या हो सभी समस्या के समाधान उनके द्वारा किया जा रहा है सिकासार डेम से पानी को कोड़ार बाँध तक ले जाने वाली सरकार की इस योजना को विपक्ष के द्वारा तोड़ मोड़ कर क्षेत्र की जनता को बता कर गुमराह किया जा रहा है जबकि इस योजना मे सिकासार के बाँध के पानी को नहीं ले जाया जायेगा बल्कि इस योजना से बरसात के वेस्टेज पानी जो व्यर्थ ही बह जाता है लेकिन इसमें भी विपक्ष जनता को गुमराह करने मे लगे हुए है हमारी सरकार द्वारा पिपरछेड़ी, रसेला, छुरा फिंगेश्वर क्षेत्र मे भी पानी पहुंचाने की योजना पर भी कार्य किया जा रहा है और बहुत जल्दी इन सभी क्षेत्रो मे क़ृषि के लिये जल प्रदाय योजना की स्वीकृति प्रदान करेगी,,सभा को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर ने कहा की भाजपा सरकार लगातार प्रदेश के विकास लिये कार्य कर रही है सरकार की हर योजना प्रदेश के अंतिम व्यक्ति को विकास की धारा मे जोड़ने की काम कर रही है पहले कांग्रेस सरकार के समय ज़ब जनता के लिये एक रुपया भेजा जाता था तो वह एक रुपया जनता तक पहुंचते तक पंद्रह पैसे मे तब्दील हो जाता था अगर कांग्रेस शासन काल मे अगर वनवासियो के लिये जुता भेजा जाता तो यहा तक पहुंचते तक सिर्फ रस्सी ही पहुंच पाता! इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर ने कहा की चरणपादुका योजना ज़ब पहली बार छत्तीसगढ़ मे पहली बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तब पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिँह ने प्रदेश के तेंदुपत्ता संग्राहक वनवासियो की पीड़ा को समझते हुए चरणपादुका योजना की शुरुवात की ताकि ज़ब वनवासी जंगल मे वनोपज का संग्रहरण करने जाये तो उन्हें कोई चोट न पहुंचे इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग द्वारा अतिपिछड़ी जनजाति कमार बालिकाओं जो बालवाडी से कक्षा पहली मे प्रवेश कर रही है उन्हें स्कुल किट जिसमे बैग, रबर, कटर, कंपास, पानी बॉटल वितरित किया गया परियोजना अधिकारी चंदूलाल साहू ने बताया की ऐसी बालिकाओं को स्कुल जाने मे उत्साह का संचार हो इसलिए विभाग द्वारा यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है इस अवसर पर राजिम उपमण्डल अधिकारी विकास चंद्राकर, छुरा वन परिक्षेत्र अधिकारी धीरेन्द्र साहू, पाण्डुका वन परिक्षेत्र अधिकारी संतोष चौहान, गरियाबंद वन परिक्षेत्र अधिकारी नदीम बरिहा, सड़कपरसूली वन परिक्षेत्र अधिकारी दुर्गा दीक्षित, नवागढ़ वनपरिक्षेत्र अधिकारी आर. के.सोरी फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र अधिकारी बद्रीनाथ ध्रुव, काष्ठागार अधिकारी आर. के. साहू. वनपाल कमल नेताम, डुमेश्वर साहू, देवराम साहू, पुरषोत्तम ध्रुवा तुलसी ध्रुव सहित बड़ी संख्या मे अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे!