गरियाबंद जिले मे केंद्र सरकार क़ी ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन मिशन का बंठाधार कही टंकी अधूरी तो कही पाइपलाइन कार्य स्टैंड पोल नहीं पहुंचा, कई ग्रामो मे तो 3 साल पहले स्वीकृत टंकी का काम ही नहीं शुरू हुआ

करोड़ो खर्च के बाद भी शोपीस बना पानी टंकी जनता को नहीं मिल रहा है योजना का लाभ

गरियाबंद :- गरियाबंद जिले के ग्राम पंचायत श्यामनगर मे पिने के पानी के लिये हाहाकार मचा है जल जीवन मिशन के तहत श्यामनगर मे दो वर्ष पूर्व नगरवासियो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने लाखों रुपयों की स्वीकृति मिली थी ठेकेदार द्वारा एक वर्ष पहले टंकी निर्माण पूर्ण किया गया लेकिन पाइपलाइन विस्तार और स्टैंडपोल का काम अधूरा छोड़ दिया गया है ठेकेदार द्वारा गलियों मे पाइपलाइन दौड़ाने सी. सी. सड़क को खोदा गया लेकिन खोदे गये गड्डो मे सिर्फ मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है जिसके कारण गांव की गलिया हल्की बारिश मे ही कीचड से सराबोर हो जाता है और गांव के रहवासियो को कीचड भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है,पानी क़ी समस्या को लेकर मंगलवार को श्यामनगर ग्राम विकास समिति के सदस्य व ग्रामवासियो ने गरियाबंद पहुंचकर कलेक्टर जनदर्शन मे जिला कलेक्टर भगवान सिंह उइके को आवेदन सौप पानी की विकराल समस्या से निजात दिलाने की मांग करते हुए बताया क़ी पानी टंकी को बने दो वर्ष हो रहे है लेकिन अब तक ठेकेदार द्वारा घरो मे पाइप लाइन व स्टैंड पोल का निर्माण नहीं किया गया है जिसके चलते श्यामनगर के 150 परिवार के लोगो को पानी के लिये काफी मशस्कत करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने बताया क़ी लम्बे इंतजार के बाद भी ज़ब उन्हें पानी नहीं मिला तो वे कलेक्टर जनदर्शन मे फरियाद लेकर पहुंचे है,उल्लेखनीय है केंद्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन योजना चलाकर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हर गांव मे पानी टंकी के साथ पाइपलाइन विस्तार के साथ हर घर जल पहुंचाने करोड़ो रूपये भारी राशि खर्च की गई है लेकिन केंद्र सरकार की इस ड्रीम प्रोजेक्ट का गरियाबंद जिले मे बंठाधार होते नजर आ रहा है जिले के जिम्मेदार अधिकारियो के द्वारा ठेकेदारों के साथ मिलकर इस योजना मे जमकर बंदरबाट करने मे लगे हुए है जिले मे चल रहे जल जीवन मिशन के अधिकतर कार्य आधा अधूरे पडे हुए है जिसके चलते इस अति महती योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा,हालाकी पी. एच. ई. विभाग द्वारा लगातार कार्य प्रगति का दावा तो कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है योजना का जिले मे हाल क्या है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है क़ी वर्ष 2020/ 21 मे स्वीकृत कई पानी टंकी का निर्माण कार्य आज तक शुरू नहीं हो पाया है?

मुख्य खबरें