11 दिन मे 7 लोगो ने की आत्महत्या, अधिकतर मामले प्रेम प्रसंग के
लगातार हो रही आत्महत्या की घटनाओ से इलाके मे फैली सनसनी
छुरा : – गरियाबंद जिले मे आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रही लगातार हो रही आत्महत्या से क्षेत्र मे सनसनी फ़ैल गई है बुधवार को छत्तीसगढ़ सीमा से लगे ओड़िसा के धरमबांधा प्रसिद्ध पतोरा के बांध मे युवक युवती की लाश तैरती हुई मिलने से हड़कम्प मच गई दोनों युवक युवती छुरा विकासखंड के बताये जा रहे है युवक कमराज का रहने वाला है तो वही युवती पड़ोसी गांव दादरगांव नया के रहने वाले थे गौरतलब बात है की मार्च के महीने मे ही 07 लोगो ने आत्महत्या कर जान दे दी 15 /03/2025 को देवरी निवासी हेमसिंग ने जहर का सेवन कर जान दे दी 18/03/2025 को करकरा निवासी लेखु यादव ने फ़ासी लगाकर जान दे दी 18/03/2025 को ओनवा निवासी योगेश्वरी दिवान ने कुएँ मे कुदकर जान दे दी फिर 19/03/2025 को डांगनबाय निवासी डिगेश्वर सेन ने अपने सेलून मे ही पंखे पर फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली फिर 21/03/2025 को पीपरहट्ठा निवासी सुभाष सेन ने अपने घर ही फंदे से झूलकर आत्महत्या कर दी बुधवार को छत्तीसगढ़ के ओड़िसा सीमा से लगे ग्राम धरमबांधा के प्रसिद्ध पतोरा डेम मे छुरा विकासखंड के दादरगांव नया की कुमारी ललिता नेताम पिता शेष कुमार नेताम और छुरा विकासखंड के ग्राम कामराज निवासी राजेश ओटी की लाश तैरती हुई मिली जिसकी सुचना ओड़िसा धरमबांधा की पुलिस ने छुरा थाने को दी जिसके बाद दोनों युवक युवती की पहचान के बाद ओड़िसा पुलिस द्वारा दोनों शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले मे जीरो मे मर्ग कायम कर दोनों लाश को परिजनों को सौपते हुए मामले âको छुरा थाने को हस्तातंरिक कर दी है विकासखंड मे हो रही लगातार आत्महत्या से क्षेत्र मे सनसनी फ़ैल गई है अधिकतर आत्महत्या के मामला प्रेम प्रसंग से संबंधित बताया जा रहा है