कालेज के छात्राओं से अतिथि शिक्षक करता है अनैतिक व्यवहार, विरोध करने पर अंक कम कर देने का देता है धमकी,एबिवीपी ने किया कालेज का घेराव,

छुरा :-गरियाबंद जिले के मैनपुर हाई स्कुल के छात्रों के साथ अतिथि शिक्षक द्वारा छेड़खानी का मामला अभी मुश्किल से शांत हुआ है कि और गरियाबंद जिले मे एक अतिथि शिक्षक द्वारा संस्था के छात्रों के साथ अनैतिक व्यवहार का मामला सामने आया है मामला छुरा नगर के शासकीय कचना धुरवा कालेज का है कालेज मे पढ़ने वाली छात्राओं ने कालेज के अतिथि शिक्षक पर अनैतिक व्यवहार करने का आरोप लगाया है मामला सामने आने के बाद शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 150 से ज्यादा कार्यकर्ताओ ने कालेज का घेराव कर जमकर नारेबाजी करते हुए कालेज के अतिथि शिक्षक को तत्काल हटाने कि मांग करने लगे एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने कालेज मे केमेस्ट्री पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षक पर कालेज के छात्राओं के साथ अनैतिक व्यवहार करने का आरोप लगाया है

कार्यकर्ताओ का कहना है कि अतिथि शिक्षक द्वारा कालेज के छात्राओं के साथ अनैतिक व्यवहार करता है और छात्राओं द्वारा विरोध करने पर पेट्रिकल परीक्षा मे अंक कम कर देने कि धमकी देता है,अतिथि शिक्षक द्वारा कालेज के छात्र को महादेवघाट के एनिकट घुमाने ले जाया जाता है जिसे नगर के छात्रों ने देख लिया था,अतिथि शिक्षक के इस कृत्य से नाराज एबिवीपी के कार्यकर्ताओ ने अतिथि शिक्षक को तत्काल हटाने कि मांग पर अड़े थे जिसके बाद कालेज के प्राचार्य सी. एच. पटेल. द्वारा मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए जांच टीम गठित कर एक सप्ताह मे जांच कर आगे कार्यवाही का आश्वासन देने के बाद एबिवीपी के कार्यकर्ताओ ने धरना प्रदर्शन आंदोलन को समाप्त किया,

एबिवीपी के कार्यकर्ताओ का क्या कहना है

एबीवीपी के प्रदेश सह संयोजक भिषेक पांडे ने अतिथि शिक्षक के इस कृत्य कि कड़ी निंदा करते हुए कहा कि शिक्षक को भगवान का रूप माना जाता है लेकिन कुछ शिक्षक छात्र और शिक्षक के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर रहे है जिन्हे कड़ी सजा मिलनी चाहिये ताकि आगे और कोई शिक्षक इस पवित्र रिश्ते को कलंकित न करें उन्होने आगे कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर कालेज के छात्रों के साथ अनैतिक व्यवहार करने वाले अतिथि शिक्षक पर कड़ी कार्यवाही नहीं होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा जिला मुख्यालय मे बड़ा आंदोलन कि चेतावनी दी है

मुख्य खबरें