पूर्व छात्र खिलेश्वर ठाकुर का सीआरपीएफ बनने पर हुआ अभिनंदन
मैनपुर: – विकासखंड मैनपुर अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल देहारगुड़ा के विद्यार्थी रहे ग्राम लेडीबाहर के निवासी खिलेश्वर ठाकुर को सीआरपीएफ बनने पर आज विद्यालय में अभिनंदन समारोह आयोजित कर सरपंच के मुख्य आतिथ्य एवं संकुल प्राचार्य गोविंद पटेल के अध्यक्षता में बधाई प्रेषित की गई ।
इस संबंध में प्रधान पाठक चित्रसेन पटेल ने बताया कि ग्राम
लेडीबाहर निवासी खिलेश्वर ठाकुर दिनांक 3/7/2013 को कक्षा छठवीं में प्रवेश लेकर लगातार 5 वर्षों में हाई स्कूल देहारगुड़ा से अच्छे अंको से उत्तीर्ण किया था वह सरल सहज स्वभाव के विद्यार्थी थे सीआरपीएफ में चयन होने पर विद्यालय को गौरव प्राप्त हुआ है इस हेतु आज शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला देहारगुड़ा में अभिनंदन समारोह आयोजित कर खिलेश्वर ठाकुर को पुष्प माला शाल श्रीफल व बुके भेंट करके सम्मान किया गया है इस अवसर पर श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे सरपंच ने खिलेश्वर ठाकुर को बधाई प्रेषित
करते हुए कहा कि यह हमारे विद्यालय व क्षेत्र के लिए गौरव की बात है इसी प्रकार से अन्य बच्चे भी प्रेरणा ले और आगे बढ़े कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संकुल प्राचार्य गोविंद पटेल ने सभी बच्चों से पढ़ाई में अत्यधिक समय देने व लगातार कम्पिटीशन की भावना जागृत करने के लिए प्रेरित किया आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी साण्डे , संकुल प्राचार्य गोविंद पटेल ,प्रधान पाठक चित्रसेन पटेल, महेश दीवान ,रामप्रसाद दीवान, लीलाधर दीवान, देवन नेताम,श्रीमती तारा साहू ,कांतिलाल साहू ,श्रीमती सुरैया टण्वीर के अलावा विद्यालयीन छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।