चरित्र शंका में अपने चाचा को लोहे के राड पाना में प्राणघातक वार कर मौत के घाट उतारने वाले को भेजा जेल.

छूरा = जिले के पुलिस कप्तान उमनि एवं पुलिस कप्तान पुलिस अधीक्षक श्री निखिल अशोक कुमार राखेचा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार चन्द्राकर एवं एसडीओपी गरियांबंद निशा सिन्हा के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक दिलीप मेश्राम थाना प्रभारी थाना छुरा के नेतृत्व में हत्या के आरोपी को घेराबंदी कर तत्काल गिरफ्तार किया गया। मामला थाना छुरा क्षेत्र के ग्राम अमलीपारा पीपरछेड़ी का है जहां दिनांक 16.11.2024 को ग्राम पीपरछेड़ी के सरपंच पति बिसहत ध्रुव के द्वारा मोबाईल के माध्यम से सूचना दिया कि ग्राम पीपरछेड़ी अमलीपारा में अर्जुन कमार की हत्या हो गया है. जिसमे आरोपी शंकर लाल कमार पिता हीरासिंग कमार उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम पीपरछेड़ी अमलीपारा के द्वारा अपने चाचा अर्जुन कमार चरित्र शंका होने पर आकोश में आकर घर कमरा में रखे सरिया मोड़ने का एक लोहे राड पाना को निकाल कर उसके सिर के पीछे प्राणघातक वार कर हत्या कि घटना को अंजाम दिया है। कि सूचना पर हमराह स्टाफ के मौके पर पहुंचकर थाना छुरा पुलिस द्वारा देहाती मर्ग इंटीमेशन, देहाती नालसी लेकर मामले में आरोपी शंकर लाल कमार पिता हीरासिंग कमार उम्र 19 वर्ष, निवासी पीपरछेड़ी, थाना छुरा, जिला गरियाबंद छ०ग० का कृत्यु अपराध धारा 103 (1) बीएनएस का घटित करना पाये जाने से अपराध कमांक 208/2024 धारा 103 (1) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विधिवत कार्यवाही कर गिरफतार किया गया। मामला अजमानतीय होने से आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पश्चात् जेल दाखिल किया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि दिलीप मेश्राम के नेतृत्व में सउनि खुमान लाल साहू, प्रआर 511 धनुष राम निषाद, आर 367 ओमप्रकाश भारती, आर. 580 रिजवान कुरैशी, आर 441 डिगेश्वर साहू, आर0 558 अखिलेश वैष्णव, आर0 630 अवध पटेल, आर० 250 उदय पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

मुख्य खबरें