कांग्रेस नेता समीम खान के नगर पंचायत छुरा के उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर आज मंगलवार 03 बजे राजमहल से निकालेगी आभार रैली

छुरा :– नगर पंचायत छुरा के उपाध्यक्ष चुनाव मे कांग्रेस नेता समीम खान के उपाध्यक्ष बनने पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओ मे जश्न का माहौल है समीम खान के जीत के बाद उनके समर्थको ने देर रात जमकर आतिशबाजी कर खुशियाँ मनाई वही ब्लाक कांग्रेस कमेटी छुरा के तत्वाधान मे आज मंगलवार को दोपहर 03 बजे छुरा राजमहल से आभार रैली निकालेगी आभार रैली मे ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता को शामिल होने की अपील वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पार्षद हरीश यादव ने की है!

मुख्य खबरें