सी. एम. साय ने कहा था प्रधानमंत्री आवास योजना मे भ्रस्टाचार करने पर जिले के कलेक्टर पर होंगी कार्यवाही, तो क्या आवास सर्वें के नाम पर पैसे मांगने वाले सरपंच, रोजगार सहायिका, और मेट पर गिरेगी गाज ?

प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वें के नाम से अवैध वसूली सरपंच ने कहा फोटो, कागज़ के लिये लगते है

छुरा :- गरियाबंद जिले के विकासखंड छुरा के ग्राम पंचायत सोरीद खुर्द मे प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वें के एवज मे ग्रामीणों से रकम वसूली करने का मामला सामने आया है गांव के लोगो को प्रधानमंत्री आवास सर्वें मे आनलाइन पंजीयन कराने के लिये जेब ढीली करनी पड़ रही है ग्रामीणों के शिकायत के आधार पर देखा जाये तो यह सारा खेल गांव के सरपंच साहब के सहमति से चल रहा है तब तो सरपंच साहब सब जानते हुए भी अवैध वसूली पर रोक नहीं लगा रहे है पंचायत कर्मचारी रोजगार सहायिका और मेट गांव के लोगो से प्रधानमंत्री आवास सर्वें के नाम से 100 रूपये खुलेआम वसूली करने का आरोप लगा रहे है गांव के परमानंद निषाद द्वारा ज़ब सर्वें करने के बदले रोजगार सहायिका और मेट द्वारा 100 रूपये मांग करने के संबंध मे ग्राम पंचायत सोरीद खुर्द के सरपंच चन्द्रहास बरिहा को फोन कर बताया तो सरपंच साहब का जवाब भी चौकाने वाला था सरपंच साहब ने शिकायत कर्ता को स्पस्ट शब्दों मे जवाब देते हुए कहा की सर्वें के लिये फोटो कागज़ के साथ कुछ दीगर खर्चे लगते है उसी का खर्चा समझ लो ग्रामीण ने सरपंच से फोन मे की गई बात का रिकार्डिंग कर लिया सरपंच के द्वारा खुलेआम रिश्वत खोरी को बढ़ावा देने वाली आडियो रिकार्डिंग को सुनने के बाद सोरीद खुर्द के लोगो मे सरपंच रोजगार सहायिका और मेट के खिलाफ भारी आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है की अपने गांव के अगल बगल पंचायतो मे पता किया गया लेकिन कही प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वें के नाम से कोई पैसा लेने संबंधी कोई जानकारी नहीं मिलने के बाद ग्रामवासी अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे है ग्रामीणों का कहना है की क्या प्रधानमंत्री आवास योजना मे सर्वें के लिये पैसा वसूलने का नियम सोरीद खुर्द के ग्रामीणों के लिये बना है अपने आपको ठगा महसूस होने के बाद इस मामले की शिकायत लेकर परमानंद निषाद बुधवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पहुँचे लेकिन कलेक्टर साहब छुरा विकासखंड के पंचायत रसेला मे आयोजित सुशासन तिहार समाधान शिविर के लिये निकल चुके थे जिसके बाद शिकायतकर्ता रसेला पहुंचा लेकिन रसेला शिविर से भी कलेक्टर साहब वापस गरियाबंद के लिये निकल चुके थे तब शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत मिडिया के लोगो के सामने छुरा के मुख्यकार्यपालन अधिकारी सतीश चन्द्रवंशी से की जिस पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने शिकायत कर्ता से कहा की मामला गंभीर है वे जांच टीम गणित कर गुरुवार को ही जांच करवाता हूँ अगर जांच सही पाई गई तो कड़ी कार्यवाही करने की बात कही इधर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्पस्ट तौर पर कह दिया है की प्रधानमंत्री आवास योजना मे किसी भी प्रकार के भ्रस्टाचार की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी अब देखना यह है की क्या सोरीद खुर्द के लोगो को न्याय मिल पायेगा या फिर और जांच की तरह यह जांच भी चलता रहेगा

मुख्य खबरें