सुशासन तिहार समाधान शिविर मे मडेली पहुँचे मुख्यमंत्री साय कहा सरकार खुद जनता के बीच पहुंच कर जनता की समस्याओ का निराकरण का ले रही है जायजा 

शिविर मे दिखा अव्यवस्था का आलम

विधायक रोहित साहू के मांग पर मुख्यमंत्री साय ने मडेली मे 75 करोड़ के लागत से 132 केवी सब स्टेशन और 147 करोड़ की लागत से राजिम से बेलटुकरी छुरा सड़क चौडीकरण की घोसणा की

छुरा :– सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत शुक्रवार को गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड के ग्राम पंचायत मडेली समाधान शिविर मे प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हेलीकाप्टर से पहुँचे मुख्यमंत्री साय ने मडेली पहुंचकर सबसे पहले क्षेत्र के प्रसिद्ध महाऔघड़ेश्वर ज्योतिर्लिंग धाम अघोर मठ मे पूजा अर्चना किया जिसके बाद मुख्यमंत्री साय समाधान शिविर पहुंच कर शिविर मे लगे सभी विभाग के स्टाल का निरीक्षण किया साथ ही शिविर मे उपस्थित लोगो से समस्या का निदान को लेकर चर्चा किया मुख्यमंत्री ने विधायक रोहित साहू के मांग पर ग्राम मडेली मे 75 करोड़ के लागत से 132 केवी सब स्टेशन के साथ ही 147 करोड़ के लागत से राजिम बेलटुकरी होते हुए छुरा मार्ग चौडीकरण की घोषणा की मुख्यमंत्री साय ने कहा की सुशासन तिहार का मुख्य उदेश्य जनता की समस्याओ का समाधान करना है हमारी सरकार चाहती है की प्रदेश की जनता अपनी समस्या को लेकर न भटके इसलिये हमने सुशासन का रास्ता चुना है आज जिले के सभी अधिकारी हर 15 पंचायतो मे शिविर लगाकर जनता के द्वारा दिये गये आवेदन का निराकरण कर रहे है जिसकी निगरानी सरकार खुद कर रही है पुरे प्रदेश मे सुशासन तिहार समाधान शिविर कार्यक्रम चल रहा है हर जगह समाधान शिविर मे हमारे विधायक मंत्री पहुंचकर आवेदन का निराकरण की जानकारी ले रहे है मुख्यमंत्री साय ने कहा वे खुद हर जिले के शिविर मे अचानक पहुंच कर देख रहे है की जनता द्वारा दिये गये शिविर मे दिये गये मांग व शिकायत आवेदन पर प्रशासन द्वारा समाधान किया गया है की नहीं मडेली कलस्टर के 15 पंचायत मे कुल 5437 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमे 5417 आवेदन का निराकरण जिला प्रशासन द्वारा किया गया है 20 आवेदन का समाधान नहीं हुआ है वह जिला स्तर का नहीं है जिसे राज्य सरकार के पास भेजा गया है उसे राज्य सरकार पूरा करेगा उन्होंने कहा की हमारी सरकार ने महज साल भर मे ही चुनाव के पहले किये गये वादे को पूरा करने युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है भाजपा सरकार बनते ही प्रदेश के लाखों लोगो का पक्का मकान का सपना पूरा हो रहा है पहले दो पहिया वाहन व खेत वालो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा था लेकिन हमारी सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए अब दुपहिया वाहन के साथ 5 एकड़ असिंचित भूमि स्वामी को भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा अभी भी 5 दिन का समय बचा है आप आवास का पंजीयन करा ले अगर आप लोग पंजीयन नहीं कराएंगे तो फिर सरकार भी आपका आवास योजना का लाभ नहीं दिला पायेगी,हमारी सरकार ने पिछले सरकार द्वारा बंद किये गये योजना को फिर से चालु किया गया है पहले सिर्फ 60 साल के बुजुर्गो को ही इस योजना का लाभ मिलता था लेकिन अब विधवा और परित्यागता को भी इस योजना का लाभ दिया जा रहा है इस अवसर पर राजिम विधायक रोहित साहू ने कहा की भाजपा सरकार ने महज साल भर मे ही विकास की गंगा बहा दी है अभी हमारे पास 4 साल है इन 4 साल मे प्रदेश मे चहुमुखी विकास होगा जनता ने जिस विश्वास के साथ छत्तीसगढ़ मे भाजपा सरकार बनाई है हम जनता के विश्वास मे खरा उतरेंगे पहले लोगो को पानी के लिये भटकना पड़ता था लेकिन भाजपा सरकार ने गांव गांव मे पानी टंकी का निर्माण करा रही है ताकि लोगो को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो आज छोटे छोटे मजरा टोला मे जनमन योजना अंतर्गत पक्की सड़क का निर्माण हो रहा है पांच साल से बंद पड़े प्रधानमंत्री आवास योजना को हमारी सरकार ने फिर से शुरू किया है आज प्रदेश के लाखों लोगो के पक्के मकान का सपना साकार हो रहा है मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरक्षण किया और उन्हें दुलारा और टाफिया भी बाटी! इस शिविर मे जिले के सभी विभाग के तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे!

शिविर मे था अव्यवस्था का आलम

चिलचिलाती गर्मी के बीच सुशासन तिहार समाधान शिविर मे अव्यवस्था का आलम देखने मिला शिविर मे जनता ज्यादा और कुर्सीया कम नजर आई जबकि प्रशासन को पता था मुख्यमंत्री का आगमन है भीड़ रहेगी साथ ही अधिकारियो कर्मचारियों के लिये कूलर का व्यवस्था किया गया था जबकि जनता पसीने से तरबतर नजर आये शिविर मे भोजन व्यवस्था भी लचर नजर आया कई लोगो को बगैर भोजन के ही लौटना पड़ा साथ ही कई लोग मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को आवेदन देने पहुँचे थे लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री तक पहुंचने नहीं दिया गया जिस कारण जनता के चेहरे पर मायूसी नजर आई!

मुख्य खबरें