छुरा इकाई पत्रकार संघ ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर को दी श्रद्धांजलि

 


पत्रकार संघ ने बीजापुर के युवा पत्रकार के हत्यारो पर कड़ी कार्यवाही करने मुख्यमंत्री के नाम थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन

छुरा :-शनिवार को छुरा नगर के स्वर्ण जयंती चौक मे छुरा पत्रकार संघ द्वारा बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि अर्पित कि छुरा अंचल के पत्रकारों ने नगर के स्वर्ण जयंती चौक पर मोमबत्ती जलाकर श्रधांजलि अर्पित किया पत्रकार संघ द्वारा श्रधांजलि अर्पित के बाद छुरा थाना पहुंचकर युवा पत्रकार के हत्यारो पर कड़ी कार्यवाही करने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन छुरा थाना प्रभारी को सौपते हुए,कहा कि छत्तीसगढ़ मे पत्रकार स्वतंत्र रूप से अपनी कलम नहीं चला पा रहें आये दिन छत्तीसगढ़ के किसी भी क्षेत्र में पत्रकार की कलम को रोकने का प्रयास प्रशासनिक स्तर पर एवं ठेकेदार, भू माफिया, शराब माफिया अन्य माफियाओ द्वारा हर स्तर में प्रयास किया जा रहा है जिसने अपनी कलम नहीं रोकी उसके साथ कोई न कोई घटना को अंजाम दिया जा रहा है जिससे छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता सबसे बुरे दौर से गुजर रही है अभी बीजापुर में ही स्वतंत्र पत्रकारिता करने वाले युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई उसका सिर्फ इतना कसूर था कि वो सच्चाई के साथ अपनी बातो को रखाता जिसकी सजा उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।
मुख्यमंत्री से पत्रकारों ने अनुरोध है कि पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकर की हत्या में शामिल हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाये और उन पर कड़ी कार्यवाही करते हुए उनके सम्पत्ति को भी कुर्क करके पत्रकार साथी के परिवार एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहयोग राशि प्रदान की जाए साथ ही दिवंगत पत्रकार साथी मुकेश चंद्राकार को शहीद का दर्जा देने कि मांग कि है पत्रकारों ने कहा कि स्थानीय सूत्रों से मालूम चला कि संदेही हत्यारे ठेकदारों के नाम पर बीजापुर के कोई अफसर ठेकेदारी रैकेट का संचालन करते थे, उन्होंने तीन दिनों तक परिजजो और पत्रकारों को वास्तविकता से दूर रखा, और हत्यारों को सुरक्षित बाहर जाने का अवसर दिया पत्रकारों ने इस बात की निष्पक्ष जांच कराने कि मांग किया है इस अवसर पर नरेंद्र तिवारी, समद खान, संतोष जैन, परमेश्वर राजपूत, उज्जवल जैन, मेषनंद पाण्डेय, इमरान मेमन, कुलेश्वर सिन्हा, प्रकाश यादव, यामिनी चंद्राकर उपस्थित थे!

मुख्य खबरें