ब्रेकिंग न्यूज मुर्गा का शौक महंगा पड़ा तेंदुआ को 40 फिट गहरे कुएँ मे गिरा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर तेंदुए को बाहर निकालने रेस्क्यू मे लगा
अनीश सोलंकी
छुरा :- छुरा नगर से 3 किलोमीटर दूर ग्राम पंडरीपानी मे सुबह तेंदुआ 40 फिट गहरे कुएँ मे गिर गया
घटना सुबह की बताई जा रही है घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई जानकारी मिलते ही वन विभाग के दो कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच कर तेन्दुए को कुएँ से बाहर निकालने का जुगाड़ बना रहा
इधर तेन्दुए के कुएँ मे गिरने की खबर गांव मे फ़ैलते ही घटना स्थल पर लोगो की भीड़ लग गई भीड़ को वन विभाग ने वहा से हटा
मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह की बताई जा रही है तेंदुआ गांव मे शिकार के लिये पहुंचा था तेन्दुए ने गांव मे मुर्गी का शिकार कर वापस जा रहा था और खुद शिकार हो गया मुर्गा का शिकार कर भागते तेंदुए को झाड़ियों से ढका कुआँ नजर नहीं आया और तेंदुआ गहरे कुएँ मे गिर कर खुद शिकार हो गया
फिलहाल वन विभाग की टीम घटना स्थल पहुंच कर वहा से लोगो को हटाकर गहरे कुएँ मे गिरे तेंदुए को कुएँ से बाहर निकालने सीढ़ी लगाकर छोड़ दिया है ताकि सीढ़ी के माध्यम से तेंदुआ बाहर आ सके!