गरियाबंद जिला पंचायत चुनाव 11 सीट मे 08 सीट मे भाजपा कि शानदार जीत 01 सीट कांग्रेस कि झोली मे वही 02 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी कि जीत, भाजपा का रास्ता साफ
गरियाबंद :- गरियाबंद जिला पंचायत चुनाव मे भाजपा प्रत्याशीयो कि शानदार जीत से यह साफ हो गया है कि गरियाबंद जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष के साथ सभापति कि टीम भाजपा से होंगी गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य के कुल 11 सीटो के चुनाव मे 08 सीट पर भाजपा प्रत्याशीयो कि जीत हुई है वही एक सीट पर कांग्रेस व 02 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल कि भाजपा की इस प्रचंड जीत के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर भी पार्टी का दावा मजबूत हो गया है जिला पंचायत चुनाव मे मतदाताओ ने एक बार फिर भाजपा पर विश्वास जताया है चुनाव परिणाम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, और पार्टी नेताओं ने इसे संगठन की ताकत और जनता के विश्वास की जीत बताया है। गरियाबंद जिला पंचायत सदस्य चुनाव मे क्षेत्र क्रमांक 01 भाजपा प्रत्याशी नंदनी कोमल ढीढी क्षेत्र क्रमांक 02 भाजपा प्रत्याशी नंदनी ओमकार साहू, क्षेत्र क्रमांक 03 निर्दलीय प्रत्याशी इंद्रजीत महाडीक, क्षेत्र क्रमांक 04 भाजपा प्रत्याशी लेखराज ध्रुवा, क्षेत्र क्रमांक 05 भाजपा प्रत्याशी शिवांगी अभिषेक चतुर्वेदी, क्षेत्र क्रमांक 06 भाजपा नीलिमा पारस ठाकुर 07 कांग्रेस प्रत्याशी संजय नेताम, क्षेत्र क्रमांक 08 निर्दलीय प्रत्याशी लोकेश्वरी नेताम, क्षेत्र क्रमांक 09 गौरीशंकर कश्यप, क्षेत्र क्रमांक 10 भाजपा प्रत्याशी नेहा दीपक सिंहल क्षेत्र क्रमांक 11 भाजपा प्रत्याशी शोभाचंद पात्र ने जीत हासिल कि है! जिला पंचायत अध्यक्ष कि दौड़ मे दो चेहरे सामने है पहला क्षेत्र क्रमांक 01 से जीत कर आने वाली महिला प्रत्याशी नंदनी कोमल ढीढी, और क्षेत्र क्रमांक 09 से शानदार जीत हासिल करने वाले गौरीशंकर कश्यप के बीच मुकाबला है तो वही जिला पंचायत उपाध्यक्ष के लिये भाजपा कि नेत्री नेहा दीपक सिंहल, नीलिमा पारस ठाकुर, लेखराज ध्रुवा शोभाचंद पात्र से किसी एक को बनाने कि संभावना है अब देखना यह है कि भाजपा संगठन द्वारा इन प्रत्याशीयो मे किसको अध्यक्ष व उपाध्यक्ष कि जवाबदारी दी जाती है!