पत्रकारों पर हमले को लेकर जिला के पत्रकारों मे भारी आक्रोश,रेत माफियाओ के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही को लेकर राजिम के सुंदरलाल शर्मा चौक मे धरना प्रदर्शन जारी
रेत माफियाओ ने कवरेज करने गये पत्रकारों पर किया लाठी डंडे से हवाई फायरिंग भी किया, जान बचाकर भागे पत्रकार
गरियाबंद :- गरियाबंद जिले मे चल रहे अवैध रेत माफियाओ के हौसले इतने बुलंद हो गये है की अब उन्हें कानून का खौफ नहीं है,तभी तो आज राजिम के पितईबंद स्थित अवैध रेत खनन का कवरेज करने गये पत्रकारों पर रेत माफियाओ द्वारा हमला कर दिया अवैध खनन का कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ मारपीट करते हुए लाठी डंडे से मारपीट करते हुए रिवाल्वर से हवाई फायरिंग तक कर डाला समाचार कवरेज करने आये पत्रकारों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और उन्होंने इसकी जानकारी अनुविभागीय अधिकारी राजीम विशाल महाराणा ने पुलिस जवानो के साथ घटना स्थल रेत खदान पहुंचकर पत्रकारों को वापस राजिम लाया जैसे ही पत्रकारों के उपर हमले की जानकारी जिले के पत्रकारों को लगी वे बड़ी संख्या मे राजीम पहुंच कर थाने मे रिपोर्ट दर्ज करने पहुंचे पत्रकारों के रिपोर्ट पर राजीम थाने मे रेत माफियाओ के खिलाफ महज मारपीट की मामूली धारा लगाई गई जिससे जिले भर के पत्रकार नाराज होकर राजीम बस स्टैंड के पंडित सुंदर लाल शर्मा चौक पर धरने पर बैठ कर जमकर नारेबाजी करते हुए रेत माफियाओ हत्या का प्रयास का धारा लगाते हुए तत्काल कार्यवाही कर माफियाओ का मुंडन कर नगर मे जुलुस निकालने के साथ जिला खनीज अधिकारी रोहित साहू को तत्काल हटाने की मांग कर रहे है पत्रकारों का कहना है की जिले के खनीज विभाग व स्थानीय प्रशासन के सरंक्षण मे ही जिले मे अवैध रेत खनन का काला कारोबार जमकर फल फूल रहा है धरना मे बैठे पत्रकारों ने कहा की रेत माफियाओ को शासन प्रशासन का इतना सरंक्षण प्राप्त है की उन्हें कानून का भी खौफ नहीं है तभी तो रेत माफियाओ द्वारा दिन दहाड़े राजधानी के नजदीक लगे शहरों के नदियों के सीने को चीरकर बेखौफ़ दिन रात रेत का अवैध उत्तखनन को अंजाम दे रहे है,राजिम के सुंदर लाल चौक पर पत्रकारों के धरना की जानकारी लगते ही अनुविभागीय अधिकारी राजीम, तहसीलदार राजीम, थानाप्रभारी राजीम अपने दलबल के साथ पहुंचकर रेत माफियाओ पर कार्यवाही का आश्वासन देने लगे पर पत्रकारों ने कहा की उन्हें आश्वासन नहीं कार्यवाही चाहिये और फिर पत्रकारों द्वारा स्थानीय व जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करने लगे समाचार लिखें जाने तक धरना जारी था!