छुरा ब्लाक मे आवास घोटाला का बाउंसर बिना निर्माण के बोगस जिओ टेकिंग से 2 किस्त मे 95000 हजार पार ग्रामीण कर रहे दोषी रोजगार सहायक पर कार्यवाही का इंतजार, पंद्रह दिन से जिला पंचायत कार्यालय मे जांच की फ़ाइल खा रही है धूल
गरियाबंद जिला पंचायत सी. ई. ओ. नहीं ले रहा है मुख्यमंत्री के चेतावनी को गंभीरता से तभी तो मामले मे 15 दिन पहले जांच रिपोर्ट जिला कार्यालय मे धूल खाते पड़ा है जबकि सी. एम. साय द्वारा आवास घोटाले पर तत्काल कार्यवाही करने का दिया गया है निर्देश
छुरा :– प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर छुरा ब्लाक मे घोटाला थमने का नाम नहीं ले रही है ब्लाक मे कही आवास सर्वें के नाम पर पैसे वसूलने का मामला सामने आ रहा है तो कही आवास स्वीकृति के बाद आवास निर्माण के लिये बिना कालम गड्डा खोदे फर्जी जिओ टेकिंग कर दो किस्त निकाल ली गई, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की चेतावनी का छुरा ब्लाक सहित जिला कार्यालय मे कोई असर होते नहीं दिखाई दे रहा है तभी तो आवास निर्माण के नाम से ब्लाक मे एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे और मामले मे शिकायत के बाद जनपद पंचायत छुरा द्वारा जांच प्रतिवेदन कार्यवाही हेतु जिला पंचायत कार्यालय भेजा गया है लेकिन जिला पंचायत कार्यालय मे 15 दिन से फाइल धूल खाते पड़ा है! अब देखना यह है की समाचार प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन मामले मे संज्ञान लेंगे या फिर ग्राम चरौदा मे शनिवार को होने वाले सुशासन तिहार समाधान शिविर मे पहुंचने वाले प्रभारी मंत्री से मामले की शिकायत के बाद जिला प्रशासन की नींद टूटेगी! मामला छुरा ब्लाक के ग्राम पंचायत मेडकीडबरी का है मेडकीडबरी निवासी नरेश कुमार पिता रामसिंग ध्रुव द्वारा मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद को आवेदन सौपते प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर किये गये भ्रस्टाचार की जाँच कर दोषीयों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की थी आवेदक द्वारा मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद को सौपे गये आवेदन मे बताया गया था की ग्राम पंचायत मेडकीडबरी के रोजगार सहायक के द्वारा लोक सिंह नायक पिता मोंदु नायक का वर्ष 2024 25 में आवाज स्वीकृत हुआ था जिसका प्रथम किस्त की राशि 40000 रुपए एवं द्वितीय किस तरह की राशि 55000 लोगसिंग नायक के खाते मैं जमा एवं आहरण हो चुका है जबकि लोकसिंग नायक के द्वारा आवेदन देने की दिनांक तक आवास निर्माण के लिए कलम गद्दा नहीं खोदा गया है और ना ही कोई दीवाल जोड़ाई किया गया है लेकिन रोजगार सहायक राजकुमार यादव द्वारा हितग्राही से मिली भगत कर दूसरे के आवास पर जिओ टेकिंग कर आवास निर्माण के रूप में दो किस्तों में 95000 रूपये जमा कर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है आवेदक के आवेदन के पश्चात जिला पंचायत गरियाबंद द्वारा आवेदक को छुरा जनपद फॉरवर्ड कर जांच कर जहां जावेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था जिला पंचायत कार्यालय के आदेश पर जनपद पंचायत चुरा के मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा जांच टीम गठित कर 29 04 2025 को जांच टीम को ग्राम पंचायत मेडकीडबरी भेज कर सरपंच सचिव शिकायतकर्ता व ग्रामवासियो के उपस्थित मे किया गया जांचकर्ताओ ने जांच मे शिकायत सही पाया रोजगार सहायक राजकुमार यादव द्वारा बिना आवास निर्माण शुरू किये ही फर्जी तरिके से जिओ टेकिंग कर आवास निर्माण की दो किस्त की राशि 950000 रूपये लोकसिंग के खाते मे डलवा दी,जनपद पंचायत जांच टीम ने जांच पंचनामा तैयार कर जनपद सी. ई. ओ. को सौप दिया जनपद सी. ई. ओ. छुरा द्वारा 15 दिन पहले जांच प्रतिवेदन को जिला पंचायत कार्यालय कार्यवाही हेतु प्रस्तुत कर दिया था लेकिन जांच रिपोर्ट पर जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे 15 दिन बीत गये लेकिन अब तक दोषी रोजगार सहायक पर कार्यवाही नहीं होने से शनिवार को चरौदा सुशासन तिहार समाधान शिविर मे शिकायत करने की तैयारी मे, गौरतलब है की पिछले दिनों ही छुरा ब्लाक के सोरीदखुर्द मे आवास सर्वें के नाम से पैसे वसूली के मामले मे रोजगार सहायक व मेट को निलंबित करने की कार्यवाही की गई है साथ ही सरपंच को जवाब तलब कर सरपंच के उपर धारा 40 की कार्यवाही की जा रही है!