छुरा नगर के वरिष्ठ नागरिक व्यापारीगण एवं पत्रकारों ने दी पूर्व थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम को विदाई नये थाना प्रभारी पवन वर्मा का किया स्वागत,

छुरा नगरवासियो ने कहा सिर्फ थाने तक सिमित नहीं नगर के हर कार्य मे सराहनीय योगदान रहा थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम का कार्यकाल

छुरा :- छुरा थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम का विदाई कार्यक्रम का आयोजन छुरा थाना प्रांगण मे रखा गया था उनका तबादला गरियाबंद जिले के अमलीपदर थाना हो गया है रविवार को विदाई कार्यक्रम मे नगर के वरिष्ठ नागरिक, व्यापारी बंधु, पत्रकार गण एवं नगरवासी बड़ी संख्या मे शामिल हुए नगरवासियों पत्रकार व्यापारीबंधु थाना स्टाप ने साल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेट किया इस अवसर पर थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम ने कहा की एक साल कैसे बीत गया पता ही नहीं चला छुरा के लोग बहुत अच्छे है आप सभी का हर पल सहयोग मिला कई बार गंभीर परिस्थितियों मे यहां के व्यापारियो और पत्रकारों ने जो सहयोग किया वह सराहनीय है था और मै चाहता हूँ की आप सभी लोगो ने जिस तरह मुझे सहयोग किया उसी तरह नये थाना प्रभारी को भी सहयोग करना मै जहाँ भी रहूंगा आप लोगो के साथ बिताया पल मुझे याद रहेगा इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ नागरिक नथमल शर्मा ने कहा पुलिस की नौकरी में तबादला एक नियम है। पर जिस उद्देश्य के साथ पुलिस के वरिष्ठ पदाधिकारी थाना प्रभारी का पदस्थापन थाने में करते हैं,जो अपेक्षाएं होती है उसपर छुरा के थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम खरा उतरे हैं। लोगों के तालमेल से उन्होंने कई गंभीर मसलों का हल बड़ी ही सरलता से किया जो भुलाया नहीं जा सकता, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल समद खान ने कहा मेश्राम साहब ने बहुत कम समय मे अपने काम और व्यवहार के तरिके से नगर के लोगो का दिल जीत लिया अब उनका यहां से जाना लोगो को खल रहा है आज जो यहां बड़ी संख्या मे लोग पहुँचे है ये उनके अच्छे कामकाज और उनके प्रति लोगो सम्मान का एक उदहारण है यह दिख़ाता है की कैसे एक थानेदार अपने उत्कृष्ट कार्यो से स्थानीय लोगो के दिलो मे जगह बना सकता है विदाई समारोह को व्यापारी संघ, पत्रकार संघ ने भी सम्बोधित करते हुए थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम के अच्छे कार्य व उनके सरल व्यवहार का गुणगान किया इस अवसर पर नये थाना प्रभारी पवन वर्मा ने कहा की जिस तरह आप लोगो ने मेश्राम साहब का सहयोग किया उसी तरह मै भी आप लोगो से सहयोग की अपेक्षा रखता हूँ नगर मे कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा अपराध व अवैध गतिविधियों मे लिप्त लोगो की विरुद्ध कडी कार्यवाही करेंगे इस अवसर पर नथमल शर्मा, यशपेद्र शाह, अब्दुल समद खान, समीम खान , रिंकू सचदेव, इस्माइल मेमन, समीम मेमन, यामीन खान ,रमेश शर्मा, दीनू कोठारी, अनीश सोलंकी, परमेश्वर यादव, कुलेश्वर सिन्हा, यामिनी चंद्राकर, प्रकाश यादव, इमरान मेमन, किशन सिन्हा, मानसिंह निषाद, हरीश यादव, भोलेशंकर जायसवाल, पंचराम टंडन सुजल कोठारी, मोनू सेन भूपेंद्र सिन्हा उपस्थित थे

मुख्य खबरें