बिजली कटौती व लो-वोल्टेज की समस्या बनी सरदर्द भीषण गर्मी मे लो – वोल्टेज से हवा देने के जगह कापने लगा है कूलर

लो- वोल्टेज के चलते संबरसिबल पम्प नहीं चल रहे है तो वही वोल्टेज की कमी से हवा देने की जगह कापने लगे है कूलर 

छुरा :- छुरा नगर सहित आसपास के इलाको मे लोवोल्टेज और बिजली कटौती एक गंभीर समस्या बन गई है अप्रैल की तपती गर्मी ने जहां आमजन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, वहीं बिजली विभाग की लगातार बिजली कटौती ने लोगों की परेशानियों को और अधिक बढ़ा दिया है। छुरा नगर समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में बिजली की अघोषित कटौती से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

नगर मे दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार Ma’am चुका है अभी तो मई और जून का महीना बाकी है ऐसी भीषण गर्मी में बिजली की बार-बार हो रही कटौती ने बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लोग पंखा और कूलर के बिना घरों में टिक नहीं पा रहे हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति और भी चिंताजनक है। कई गांवों में दिनभर में कुछ ही घंटों के लिए बिजली मिल रही है। इसका सबसे बड़ा असर किसानों पर पड़ रहा है, जिन्होंने रबी फसल की खेती की है। सिंचाई के लिए बिजली पर निर्भर किसानों की फसलें अब सूखने की कगार पर हैं।

किसानों का कहना है कि पहले से ही महंगे खाद-बीज की मार झेल रहे हैं, और अब बिजली कटौती ने उनकी मेहनत पर पानी फेरने की स्थिति पैदा कर दी है।

स्थानीय नागरिकों और किसानों ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग से मांग की है कि बिजली आपूर्ति को जल्द से जल्द सामान्य किया जाए, ताकि लोगो को भीषण गर्मी से राहत मिले और किसानों की फसलें भी बचाई जा सकें।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने एक सप्ताह के अंदर बिजली व्यवस्था मे सुधार नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने की दी थी चेतावनी

छुरा ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा लो- वोल्टेज व अघोषित बिजली कटौती बंद करने ज्ञापन सौपा गया था कमेटी ने एक सप्ताह के अंदर बिजली व्यवस्था बहाल नहीं होने पर धरना प्रदर्शन व आंदोलन करने की बात कही थी लेकिन ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा दिये गये आवेदन से बिजली विभाग को कोई फर्क नहीं पड़ा लो – वोल्टेज व बिजली कटौती जस के तस बनी हुई है छुरा ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने आवेदन देने के बाद इस मामले से किनारा कर लिया कई सप्ताह बीत जाने के बाद भी न तो बिजली व्यवस्था मे सुधार हुआ है और न ही कांग्रेस ने धरना का रुख इख़्तियार किया है अब देखना यह है की समाचार प्रकाशन के बाद क्या ब्लाक कांग्रेस कमेटी लो- वोल्टेज की समस्या को लेकर कुछ करेगी या फिर मामला ठंडे बस्ते मे चला जायेगा!

मुख्य खबरें