प्राथमिक व माध्यमिक शाला देहारगुड़ा में परीक्षा परिणाम घोषित,सरपंच महेश दीवान के सुपुत्री ने पूरे सत्र भर में 219 दिन में 219 दिन रही उपस्थित बालिका को सभी ने दी बधाई

मैनपुर :- प्राथमिक व माध्यमिक शाला देहारगुड़ा के परीक्षा परिणाम घोषित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच महेश दीवान व अध्यक्षता संकुल प्राचार्य गोविंद पटेल व ग्राम पटेल, भूतपूर्व सरपंच के अलावा पालक गण, ग्रामीणों के उपस्थिति में परीक्षा परिणाम की घोषणा किया गया पूरे स्कूल में शिक्षा सत्र 2024-25 में 219 दिन स्कूल लगा इसमें सरपंच महेश दीवान के सुपुत्री यामिनी दीवान कक्षा छठवीं ने पूरा 219 दिन उपस्थित रही जिसका सभी ने सहारा किया व बधाई प्रेषित किये इस प्रकार कक्षा पांचवी मैं प्रथम स्थान खिलेश्वर द्वितीय स्थान गीतांशु तृतीय स्थान विद्याधर कक्षा छठवीं में प्रथम स्थान रेणुका द्वितीय स्थान संतोष कुमार तृतीय स्थान उमेंद्र शाय अजय कुमार कक्षा सातवीं में प्रथम स्थान अनुराधा द्वितीय स्थान यामिनी तृतीय स्थान उमा कक्षा आठवीं में प्रथम स्थान थानेश्वर द्वितीय स्थान सूरज कुमार तृतीय स्थान डमेश कुमार रहे । कार्यक्रम में सरपंच महेश दीवान ने कहा कि बच्चे अपना लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें तो निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होता है कार्यक्रम में संकुल प्रचार गोविंद पटेल ने कहा कि नियमित रूप से उपस्थित रहकर पढ़ाई करें और जो बच्चे को कुछ कारणवश अच्छे अंक नहीं मिला है वह और अच्छे से मेहनत करें ताकि आगे वाले कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त हो सके कार्यक्रम को देवन नेताम ,पवन दीवान ,धर्म सिंह ध्रुवा ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन कांतिलाल साहू व आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक चित्रसेन पटेल ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम प्रसाद , देवन नेताम ,पवन दीवान ,महेश दीवान सरपंच, संजय दीवान, चित्रसेन पटेल, ओम प्रकाश उपस्थित थे

मुख्य खबरें