अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक शालिनी रैना ने गरियाबंद जिले मे चल रहे तेंदु पत्ता तोड़ाई कार्य का किया निरक्षण, तेंदु पत्ता के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश
गरियाबंद :- सोमवार को श्रीमती शालिनी रैना , APCCF( भा.व. से.) प्रभारी रायपुर वन वृत रायपुर एवं लक्ष्मण सिंह ( भा.व. से.), प्रबंध संचालक जिला यूनियन गरियाबंद के द्वारा धुर्वागुड़ी समिति फ़रसरा फड़ में तेंदूपत्ता तोड़ाई कार्य का निरीक्षण किया गया, इस दौरान उनके द्वारा निम्न निर्देश दिए गए तेंदूपत्ता संग्राहक से प्रति सैकड़ा दर के जानकारी के बारे में संग्राहक से बातचीत किए ,उन्हें न्यूनतम 500 गड्डी पत्ता तोड़ाई हेतु प्रेरित करते हुए संग्राहक कार्ड में हुए एंट्री को चेक किया उनके द्वारा फड़ मुंशीयो को फड़ में संग्राहक के लिये प्रकाश एवं जल की सुविधा भी करवाए जाने हेतु निर्देशित किया गया.पूर्व वर्षों में तेंदूपत्ता तोड़ाई से प्राप्त राशि के बारे में भी चर्चा किया गया वही तेंदु पत्ता की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई
इस अवसर पर अतुल श्रीवास्तव ,उप प्रबंध संचालक महोदय जिला यूनियन गरियाबंद, मनोज चंद्राकर उपमंडलाधिकारी गरियाबंद ,राजेंद्र सोरी,उपवन मंडलाधिकारी देवभोग,संदीप सिंह राजपूत सीनियर एग्जिक्यूटिव एवं समस्त SDO ,रेंज अधिकारी, बीट गार्ड समिति प्रबंधक संबंधित ,फड़ मुंशी,संग्राहक उपस्थित थे।