पहले तलाक फिर वापस घर चलने कहा पत्नि के मना करने पर चाकू से गोदकर हत्या कर थाने पहुंचा हत्यारा पति
छुरा : – आवासपारा में महिला की बेरहमी से हत्या, आरोपी पूर्व पति ने थाने में किया आत्मसमर्पण
गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र के आवासपारा मोहल्ले में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। 35 वर्षीय महिला बिसनी मार्कंडेय की हत्या उसके पूर्व पति गोपी मार्कंडेय ने धारदार हथियार से कर दी। हत्या के बाद आरोपी युवक स्वयं छुरा थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।
थाना प्रभारी दिलिप मेश्राम ने जानकारी दी कि आरोपी युवक महासमुंद जिले का निवासी है। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व दोनों का सामाजिक रूप से तलाक हो चुका था, लेकिन इसके बावजूद गोपी, बिसनी को दोबारा अपने साथ रखना चाहता था लेकिन मृतका वापस पति के साथ नहीं जाना चाहती थी इसी बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद होते रहते थे। मृतका दो बच्चों की मां थी और दोनों बच्चों के साथ ही आवासपारा में रह रही थी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, गोपी पहले भी महिला के घर आता-जाता था और उनके बीच कहा-सुनी होती रहती थी। सोमवार को हुई बहस के बाद आरोपी ने अचानक महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंच कर पुलिस को घटना की जानकारी दी
जिसके बाद छुरा पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और इलाके को सील कर दिया। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो साक्ष्य एकत्र करने में जुटी है।
इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में शोक व आक्रोश का माहौल है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।