रसेला ग्राम पंचायत मे सरपंच पद पर ठाकुर परिवार की हैट्रिक, नवनिर्वाचित सरपंच रूपादेवी ठाकुर ने कहा जनता ने विकास कार्य पर लगाया अपना मुहर
छुरा :- आदिवासी विकासखंड छुरा के ग्राम पंचायत रसेला मे सरपंच पद पर एक बार फिर मतदाताओं ने ठाकुर परिवार पर विश्वास जताते हुए उन्हें अपना बहुमूल्य वोट देकर तत्कालीन सरपंच बिगेंद्र ठाकुर की धर्म पत्नी रूपादेवी ठाकुर को पुनः एक बार फिर सरपंच के कुर्सी पर बिठाया है रूपादेवी ठाकुर की जीत के बाद रसेला मे जश्न का माहौल है जीत के बाद सरपंच समर्थको ने डी. जे. लगाकर नाचते गाते रंग गुलाल उड़ाते विजय जुलुस निकाला गया, इससे पहले रूपादेवी ठाकुर 2015 पहली बार ग्राम पंचायत रसेला से सरपंच चुनी गई थी उसके बाद 2020 के पंचायत चुनाव मे रूपादेवी ठाकुर के पति बिंगेंद्र ठाकुर ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सरपंच के पद पर विराजमान हुए फिर 2025 के चुनाव मे जनता ने फिर ठाकुर परिवार के कार्य पर भरोसा जताते हुए पुनः तत्कालीन सरपंच की धर्मपत्नी रूपादेवी ठाकुर को अपना मत देकर सरपंच बनाया इस तरह ठाकुर परिवार ने रसेला ग्राम पंचायत मे हैट्रिक लगाया, रूपादेवी ठाकुर ग्राम पंचायत रसेला का सरपंच का शपथ लेने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए अपनी जीत को जनता का जीत बताया उन्होंने कहा की जनता ने उनके द्वारा किये गये विकास कार्य पर मुहर लगाकर उन्हें फिर से सरपंच चुना है मै समस्त ग्रामवासियो का आभार व्यक्त करती है जिन्होंने मुझnपर विश्वास किया और मै वादा करती हूँ की जनता का विश्वास पर खरा उतरते हुए ग्राम के विकास के लिये कार्य करूंगी,