विधायक रोहित साहू ने किया भाजपा कार्यालय का उद्धाटन, नगर मे रैली निकाल भाजपा प्रत्याशीयो को जिताने मांगा समर्थन

छुरा :- नगरीय निकाय चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाने भाजपा कार्यकर्ता चुनावी तैयारी मे जुट गये है शुक्रवार को छुरा मे भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन राजिम विधायक रोहित साहू, छ. ग.पिछड़ा वर्ग आयोग नेहरू निषाद, पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू,भाजपा जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर,पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश साहू,मंडल अध्यक्ष खोमन चंद्राकर, के उपस्थिति मे सरस्वती माता,प. श्यामा प्रसाद मुखर्जी,प.दीनदयाल उपध्याय के छायाचित्र की पूजा अर्चना कर फीता काटकर किया इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा अतिथियों का बजरंग चौक पर जोरदार आतिशबाजी व गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया जिसके बाद बाजे गाजे के साथ विधायक रोहित साहू व भाजपा कार्यकर्ताओ ने नगर मे रैली निकाल कर आगामी नगर पंचायत चुनाव मे भाजपा प्रत्याशीयो को जिताने सभी 15 वार्डो मे घूमकर समर्थन मांगा, रैली के बाद नगर के शीतला मंदिर प्रांगण मे चुनावी सभा व कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन रखा गया था सभा को सम्बोधित करते हुए राजिम विधायक रोहित साहू ने कहा विधानसभा चुनाव मे आप लोगो ने जिस तरह भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास करते हुए अपना बहुमूल्य वोट वोट देकर प्रदेश मे भाजपा सरकार बनाया ठीक उसी तरह आज फिर आपको विकास को चुनना है आगामी समय मे नगर पंचायत चुनाव होना है अब आपको अपने नगर का चाहुमुखी विकास के लिये भाजपा प्रत्याशी को अपना वोट देकर अपना नगर का सरकार चुनना है आज प्रदेश मे डबल इंजन की सरकार है लेकिन अब आपके पास मौका है आपका बहुमूल्य वोट से ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी, भाजपा सरकार के पास विकास के लिये कोई फंड की कमी नहीं आज हमारी सरकार ने प्रर्देश के विकास के लिये फंड का खजाना खोल दिया है इसलिये मै आपसे विनती करता हूँ की आप आगामी नगर पंचायत चुनाव मे सभी भाजपा प्रत्याशीओ को अपना वोट देकर नगर मे विकास करने वाली सरकार बनाये, जिस तरह आपने मोदी जी की गारंटी पर राजीम विधानसभा चुनाव मे कमल का बटन दबाया उसी तरह नगर पंचायत चुनाव मे मेरी गारंटी पर कमल का बटन दबाकर नगर सरकार बनाये आपके नगर के विकास की गारंटी मेरी है!इस अवसर पर गरियाबंद भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल चंद्राकर ने कहा की आज भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे देश विकास का नया आयाम लिख रहा है आपके आशीर्वाद से प्रदेश मे भाजपा की सरकार है और अब घड़ी आ गई है गांव व नगर की सरकार बनाने की पारी आपका बहुमूल्य वोट आपके नगर के विकास की दिशा तय करेगी आप सबसे विनती है की आगामी नगर पंचायत चुनाव मे भाजपा समर्थित प्रत्याशी को वोट देकर नगर के विकास की दिशा तय करे! छुरा मंडल अध्यक्ष खोमन चंद्राकर ने कहा की छुरा नगर वासियों का प्यार हमें पिछले नगर पंचायत चुनाव मे मिल चुका है और मुझे पूरा विश्वास है की इस बार भी नगर पंचायत चुनाव मे नगर की जनता भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशीयो को जीता कर नगर सरकार मे फिर कमल खिलायेगी इस अवसर पर चंद्र शेखर साहू, अजय रोहरा,चिरंजीव देवांगन,तुलाराम साहू,अशोक माधवानी,तुलसी साहू, चमपेश्वर गोश्वमी, नरेंद्र तिवारी,श्रीमती विजयलक्ष्मी जैन,पूरन दास कोसले,देवसीर सिन्हा, श्रीमती लीना दुबे, मानसिंह दीवान, नरोत्तम साहू,ओंकार सोनी, बलराज पटेल,मितेश ध्रुव, चित्ररेखा ध्रुव,इमरान मेमन, शंकर सेन,राकेश शर्मा, हेमंत कंसारी, संतोषी साहू,मीना चंद्राकर,दुलम बाई ध्रुव, भगवती दीवान सहित बड़ी संख्या मे ग्रामवासी व नगरवासी उपस्थित थे

मुख्य खबरें