हर गरीब का पक्का मकान का सपना हमारी सरकार पूरा कर रही है :- विधायक रोहित साहू
छुरा :- शनिवार को राजिम विधायक रोहित साहू ग्राम खड़मा मे 30 लाख लागत से महतारी सदन सह शौचालय निर्माण व ग्राम कुरेकेरा मे 12 लाख कि लागत से बनने वाले टीना शेड निर्माण का भूमिपूजन किया इस दौरान नवनियुक्त खड़मा भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज निर्मलकर के नेतृत्व मे ग्रामवासियो ने विधायक साहू का गज़माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया, इस अवसर पर ग्राम वासियो को सम्बोधित करते हुए विधायक रोहित साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ मे भारतीय जनता पार्टी कि सरकार मोदी कि गारंटी पर कार्य कर रही है छत्तीसगढ़ मे विधानसभा चुनाव के पहले हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ मे भाजपा सरकार बनने पर विकास कि गारंटी दी थी जो आज पूरा हो रहा है कांग्रेस शासनकाल मे लोगो का पक्का मकान का सपना सपना बनके रह गया था लेकिन छत्तीसगढ़ मे विष्णुदेब सांय कि सरकार बनते ही सबसे पहले हमारे मुख्यमंत्री ने सबसे पहले छत्तीसगढ़ के गरीबो का पक्का मकान का सपना पूरा करने लिये पहला हस्ताक्षर प्रदेश के 16 लाख गरीब परिवार को पक्के मकान देने के स्वीकृति पर हस्ताक्षर कर यह बता दिया कि हमारी सरकार मोदी कि गारंटी पर कार्य कर रही है हमारी पहली प्राथमिकता है कि प्रदेश के सभी जरूरतमंद परिवार को पक्का मकान मिले पिछले दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश पर आये केंद्रीय मंत्री ने और 2 लाख आवास कि स्वीकृति कि घोसणा कि विधायक साहू ने पूर्व विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि पहले राजीम विधानसभा के जनता को 5 लाख के कार्य के लिये 5 साल रायपुर का चक्कर काटना पड़ता था लेकिन इस बार राजीम कि जनता ने नेता नहीं बेटा चुना है अब राजिम विधानसभा कि जनता को विकास कार्यो के लिये कही जाने कि जरूरत नहीं विधानसभा मे जितना विकास कांग्रेस शासन काल मे 5 साल मे नहीं हुआ था उससे ज्यादा विकास कार्य हमने 1 साल मे स्वीकृत करा दिया आज महतारी वंदन योजना से प्रदेश के महिलाओ के खाते मे सीधा पैसा पहुंच रहा है हमारी सरकार लगातार महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने कि दिशा मे कार्य कर रही है इस अवसर पर सोमन यदु, रमन नामदेव, संदीप पांडे पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रकाश सिन्हा गुलशन सिन्हा,रवि साहू,अशोक साहू,मुकेश पटेल,अवध साहू,पी के कंवर, सरपंच खड़मा पूर्णिमा कंवर, नीतू भोसले,मीरा ठाकुर,लक्ष्मीदास सोनवानी, रेखचंद साहू, त्रिलोचन साहू, रुपेश्वर साहू, बीरेंद्र साहू,हीरामन साहू, गोविन्द यादव,वेश नारायण ठाकुर सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन् उपस्तिथ थे।