महिला शसक्तिकरण के लिये मिल का पत्थर साबित होगी महतारी सदन भवन :- विधायक रोहित साहू
महतारी सम्मेलन व टिन शेड निर्माण भूमिपुजन कार्यक्रम मे पाठसिवनी पहुँचे राजिम विधायक रोहित साहू का ग्रामवासियो ने किया गाजे बाजे के साथ जोशीला स्वागत
छुरा :– छुरा आदिवासी विकासखंड के ग्राम पाठसिवनी मे आयोजित महतारी सम्मेलन व टिन शेड भूमिपुजन कार्यक्रम मे मुख्यातिथि के रूप मे राजिम विधायक रोहित साहू, कार्यक्रम कि अध्यक्षता केशरी ध्रुव सदस्य जिला पंचायत ,चंद्रशेखर साहू सदस्य जिला पंचायत विशिष्ट अतिथि के रूप मे तामेश्वरी चमपेश्वर ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत पाठसिवनी, राजू साहू उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा गरियाबंद, पीलूराम यादव जी पूर्व मंडल अध्यक्ष छुरा, लेखराज ध्रुवा सरपंच संघ छुरा, रिखीराम यादव जनपद सदस्य, सुरेश निर्मलकर भाजपा कार्यकर्ता अमर सिंग जाट ग्राम पटेल, हुलसी ध्रुव ग्राम संगठन अध्यक्ष,रूपनारायण मांडले सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे ग्रामवासियो द्वारा अतिथियों का गाजे बाजे व आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया गया अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती कि छायाचित्र कि पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुरुवात किया गया इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यतिथि राजिम विधायक रोहित साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ का विकास कि गारंटी हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ली थी जो आज पूरा हो रहा है हमारे मुख्यमंत्री विष्णुदेव सांय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कि कुर्सी मे बैठते ही सबसे पहले छत्तीसगढ़ के 18 लाख गरीब परिवार के सपना को साकार करने सबसे पहले आवास योजना के सूची मे दस्तख्त किया क्युकी हमारे प्रधानमंत्री कि गारंटी थी कि अगर छत्तीसगढ़ मे भाजपा कि सरकार बनी तो कांग्रेस शासनकाल के समय बंद हुए प्रधानमंत्री आवास योजना को फिर से शुरू किया जायेगा आज छत्तीसगढ़ मे गांव गांव मे पक्के मकान बन रहे है लोगो का पक्का मकान का सपना पूरा हो रहा है हमारी सरकार ने महतारी वंदन कि शुरुवात कि आज महतारी वंदन योजना के तहत हमारी माता बहनो के ख़ाता मे 1000 रूपये डलवा रही है हमारी सरकार हर गांव के विकास के लिये प्रतिबद्ध है आज गांव गांव मे विकास कि गंगा बह रही है 5 साल मे कांग्रेस ने जितना विकास कार्य नहीं कराया है उससे ज्यादा विकास कार्य विष्णुदेव सरकार ने हमारी मांग पर राजिम विधानसभा के विकास के लिये राशि जारी किया है विधायक रोहित साहू द्वारा ग्राम पाठसिवनी मे 15 लाख रूपये के लागत से बनने वाले टिन शेड निर्माण,24लाख 70 हजार रूपये के लागत से महतारी सदन भवन निर्माण का भूमिपुजन किया साथ ही क्रिकेट किट के लिये 5000 हजार, श्रीराम मानस मंडली को वाढयंत्र के लिये 5000 हजार, समस्त राधा कृष्ण महिला रामायण मंडली को वाढयंत्र के लिए 5000 हजार देने कि घोषणा कि इस अवसर पर इस अवसर पर भाजपा नेता मानसिंग निषाद, चिरंजीव देवांगन, सूजल कोठारी, शशांक चंद्राकर, शंकर सेन, आनंद राजपूत, लखन लाल दिवान, नरेश कुमार दिवान,नेतराम साहू, डायमंड साहू, देवशरण साहू, गणेश सिँह राजपूत, मुन्ना दीवान, ओंकार दिवान, नंदूराम दिवान, गोपाल विश्वकर्मा, कार्तिक राम दिवान, ओमप्रकाश साहू, ज्योति साहू, कीर्तिन मांडले, आश बाई भुंजिया, मुनेश यादव, लता साहू, फुलेश्वरी ध्रुव, यशोमती ध्रुव, डिगेशवरी ध्रुव, दीपक गिलहरे, गणेसु बाघे, विनोद ध्रुव सहित बड़ी संख्या मे ग्रामवासी उपस्थित थे